Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

All India Tennis Association ने की छह सदस्यीय टीम की घोषणा रामकुमार करेंगे टीम का नेतृत्व

06:40 PM Dec 17, 2023 IST | Rishabh Upadhyay

रामकुमार पाकिस्तान की डेविस कप में टीम का नेतृत्व करेंगे All India Tennis Association (एआईटीए) ने छह सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें रामकुमार डेविस कप 2024 विश्व ग्रुप एक प्ले-ऑफ मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगे।

HIGHLIGHTS 

Advertisement

मैच 3-4 फरवरी को इस्लामाबाद में पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ग्रास कोर्ट पर खेले जाएंगे।
शनिवार को घोषित 6 सदस्यीय टीम में युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन, एन श्रीराम बालाजी, साकेत मिनेनी, निकी कालियांदा पूनाचा, दिग्विजय प्रताप सिंह शामिल हैं। इस्लामाबाद मुकाबले में टीम अनुभवी रोहन बोपन्ना के बिना होगी। 43 वर्षीय बोपन्ना ने अपने करियर का आखिरी डेविस कप सितंबर में मोरक्को के खिलाफ खेला था, जिसे भारत ने 4-1 से जीता था।

एटीपी रैंकिंग में भारत के शीर्ष पुरुष एकल खिलाड़ी सुमित नागल और शशिकुमार मुकुंद को टीम में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि दोनों ने अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए पड़ोसी देश की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। पूर्व खिलाड़ी रोहित राजपाल भारतीय डेविस कप टीम के गैर-खिलाड़ी कप्तान बने रहेंगे जबकि जीशान अली कोच होंगे। भारतीय डेविस कप टीम 1964 के बाद पहली बार पाकिस्तान की यात्रा करेगी। भारत ने आखिरी बार 2019 में तटस्थ स्थान पर पाकिस्तान से खेला था और 4-0 से जीत हासिल की थी। विशेष रूप से भारत प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान के खिलाफ अपराजित रहा है आठ मौकों पर उन पर जीत हासिल की है। भारतीय टीम: युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन, एन श्रीराम बालाजी, साकेत मिनेनी, निकी कालियांदा पूनाचा, दिग्विजय प्रताप सिंह (रिजर्व)
कप्तान: रोहित राजपाल
कोच: जीशान अली

Advertisement
Next Article