All of Us Are Dead Season 2 : फिर लौट रहे हैं कोरियन ज़ॉम्बीज़, इस बार कहानी होगी और भी डरावनी!
All of Us Are Dead Season 2: कोरियन ड्रामा और वेब सीरीज का क्रेज पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। खासकर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले कोरियन शो तो लोगों की फेवरेट लिस्ट में टॉप पर हैं। इन्हीं में से एक है ‘All of Us Are Dead’ एक जबरदस्त जॉम्बी थ्रिलर सीरीज जिसने 2022 में आते ही धमाल मचा दिया था। अब इस सीरीज के दूसरे सीजन यानि All of Us Are Dead Season 2 की ऑफिशियल घोषणा हो चुकी है और फैन्स की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक टीजर वीडियो शेयर कर सीजन 2 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी। जैसे ही यह खबर फैली, सोशल मीडिया पर हैशटैग #allofusaredead2 ट्रेंड करने लगा।

All of Us Are Dead की सफलता
All of Us Are Dead का पहला सीजन जनवरी 2022 में आया था। हाई स्कूल बैकड्रॉप पर बेस्ड इस सीरीज ने देखते ही देखते लोगों के दिलों पर कब्जा जमा लिया। सिर्फ 28 दिनों में इस शो ने 560 मिलियन घंटे से ज्यादा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड बनाया। कहानी में दिखाया गया था कि एक खतरनाक वायरस स्कूल में फैल जाता है और वहां के स्टूडेंट्स जॉम्बी बन जाते हैं। कुछ छात्र इस वायरस से बचने की कोशिश करते हैं और एक-एक करके सभी के सामने डरावनी सच्चाई सामने आती है।

अब क्या है नई कहानी?
अब बात करते हैं All of Us Are Dead Season 2 की कहानी की, जो और भी ज्यादा खौफनाक और थ्रिल से भरपूर होने वाली है। पहले सीजन में जो स्टूडेंट्स किसी तरह बच गए थे, उनकी जिंदगी में अब भी चैन नहीं है। अब वायरस सियोल यूनिवर्सिटी में पहुंच गया है, जहां की हीरोइन ‘नाम ऑन-जो’ अब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट बन चुकी है।
पहले सीजन में जो उसके दोस्त थे, वो अब उसके साथ नहीं हैं। अब उसके पास न तो कोई जाना-पहचाना चेहरा है और न ही कोई मदद करने वाला। उसे फिर से एक नई जंग लड़नी होगी, इस बार एक अजनबी माहौल में।

All of Us Are Dead Season 2 में इन कलाकारों की वापसी
सीजन 2 में कुछ पुराने चेहरों की वापसी होगी, तो वहीं कुछ नए चेहरे भी जुड़ेंगे।
पार्क जी-हू फिर से ‘नाम ऑन-जो’ के किरदार में नजर आएंगी।
यून चान-यंग, चो यी-ह्युन और लोमोन भी वापसी कर रहे हैं।
वहीं, नए चेहरों में ली मिन-जै, यून गा-ई, किम सी-ऊन (जो ‘स्क्विड गेम’ में दिखे थे) और रो जे-वॉन जैसे कलाकार शामिल हैं।
ये सभी मिलकर एक बार फिर जॉम्बीज़ से लड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन इस बार मुकाबला और भी मुश्किल होने वाला है।

वही पुरानी टीम, नया धमाका
इस बार भी इस सीरीज के डायरेक्शन की जिम्मेदारी ली जे-क्यू और किम नाम-सू के हाथ में है, जिन्होंने पहले सीजन को भी डायरेक्ट किया था। वही इमोशन, वही थ्रिल और वही डर – लेकिन अब और ज्यादा गहराई के साथ।
पटकथा लेखक चोन सोंग-इल हैं, जिन्होंने ‘Your Honor’ और ‘King the Land’ जैसे हिट ड्रामा लिखे हैं। फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार भी वे कुछ ऐसा लेकर आएंगे जो उन्हें स्क्रीन से हटने नहीं देगा।
All of Us Are Dead Season 2 सिर्फ एक जॉम्बी सीरीज नहीं है। इसमें दिखाया गया कि कैसे एक क्राइसिस के समय इंसानियत, दोस्ती और साहस की असली परिभाषा सामने आती है। ये सिर्फ खून-खराबा नहीं, बल्कि इमोशन्स, थ्रिल और रिश्तों का भी मेल है।
पहले सीजन में स्कूल का माहौल था – क्लासरूम, लाइब्रेरी, टॉयलेट – सब कुछ जॉम्बीज़ से भरा हुआ था। लेकिन अब कहानी यूनिवर्सिटी में है, यानी लोकेशन्स बड़ी होंगी, खतरनाक होंगी और कहानी भी और रोमांचक होगी।

कब रिलीज़ होगा सीजन 2?
फिलहाल नेटफ्लिक्स ने सिर्फ शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि सीजन 2 साल 2026 की शुरुआत या 2025 के अंत तक रिलीज हो सकता है। पोस्ट प्रोडक्शन में भी काफी समय लग सकता है, क्योंकि इसमें वीएफएक्स और एक्शन सीन्स की भरमार होगी।
जैसे ही सीजन 2 की घोषणा हुई, सोशल मीडिया पर मीम्स, एक्साइटमेंट पोस्ट्स और थ्योरीज की बाढ़ आ गई। कुछ फैंस यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि सीजन 2 में किसी पुराने कैरेक्टर की चौंकाने वाली वापसी हो सकती है।
Also Read: Tanushree Dutta हुईं हैरेसमेंट का शिकार? 2018 में Nana Patekar पर लगाए थे यौन शोषण के आरोप