टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

प्रदेश की सभी जेलें आधुनिकीकरण में देश में सबसे अव्वल : पंवार

NULL

02:40 PM Mar 28, 2018 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद : प्रदेश के परिवहन, आवास एवं जेल मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा है कि प्रदेश की जेलों का आधुनिकीकरण करने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। जेलों में बंद कैदियों को व्याप्त स्तर पर सुविधाएं देने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक मूल्यों का भी बोध कराया जा रहा है ताकि जेलों से बाहर निकलकर वह एक सभ्य नागरिक का जीवन व्यतीत कर सके। श्री पंवार बीती सायं जिला जेल नीमका में ओपन जिम का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा की जितनी भी जेलें है, आज आधुनिकीकरण में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि हीरो होंडा कंपनी से उन्होंने एक टाईअप किया है, जिसके तहत जेल में बंद कैदियों को उनकी कौशल अनुसार ट्रेनिंग दिलाकर सक्षम किया जाएगा और प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे, जिससे कि वह जेलों से निकलकर अच्छे रोजगार हासिल कर सके।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जेलों में बंद बंदियों को रोजाना 5 मिनट एसडीटी कॉल के जरिए घर बात करने की सुविधा दी जाती है और जल्द ही बंदियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा दी जाएगी, जिससे वह अपने परिजनों से बातचीत कर सके। इस मौके पर जेल अधीक्षक अनिल कुमार ने मंत्री श्री पंवार का जेल पहुुंचने पर भव्य स्वागत किया और उन्हें जेल में कैदियों को दी जा रही सभी सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। यह ओपन जिम एस्कॉट्र्स कंपनी द्वारा डोनेट किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों एस्कॉट्र्स कंपनी फरीदाबाद द्वारा ही बंदियों के लिए जेल में ओपन जिम खोला गया था, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किया गया था और इस मौके पर उनके साथ गीता मानिषी व ज्ञानानन्द महाराज भी उपस्थित थे।

अब बाहर ओपन जिम शुरु होने से यहां क्वार्टरों में रहने वाले कर्मचारी व्यायाम आदि करके स्वास्थ्य लाभ उठा सकेंगे। इसके उपरांत जेल मंत्री कृष्णलाल पंवार ने जेल का दौरा किया और जेल में बंद बंदियों की समस्याएं सुनी । उन्होंने जेल के पार्क का भी निरीक्षण किया और वहां साफ-सफाई व अनुशासन की प्रशंसा की। जेल फैक्टरी में चल रहे पीपीपी (पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप) मोड के कार्याे में फरीदाबाद के उद्योगपतियों व एनजीओ के द्वारा की जा रही मदद की सराहना की। साथ ही उन्होंने जेल अधीक्षक अनिल कुमार व उनकी टीम को बधाई दी। इस मौके पर जेल अधीक्षक अनिल कुमार, उप अधीक्षक सचिन कुमार, उप अधीक्षक संदीप कुमार सहित अनेकों अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– राकेश देव ,राजेश नागर

Advertisement
Next Article