फिल्म नहीं तबाही लेकर आए हैं Allu Arjun, Puspa 2 देख लोग बोले- नेशनल अवॉर्ड पक्का, रिकॉर्ड टूटेंगे
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. देखने से पहले यहां रिव्यू में जान लिजिए ये कैसी फिल्म है.
कहानी
रक्त चंदन की तस्करी करने वाले पुष्पराज (अल्लू अर्जुन) की कहानी आगे बढ़ती है. अब पुष्पा वो मजदूर नहीं रहा, वो बड़ा आदमी बन गया है. लेकिन आज भी श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) उसे अपनी उंगलियों पर नचाती हैं. अब पुष्पा के एक इशारे पर राज्य का सीएम भी बदलता है. लेकिन उसके इस ‘बिजनेस’ को लगा एसपी भंवर सिंह शेखावत (फहद फासिल) नाम का ग्रहण अब भी कायम है. पुष्पा आगे-आगे और शेखावत उसके पीछे. क्या इन दोनों के बीच की लड़ाई खत्म होगी? पुष्पा की जिंदगी में और क्या मोड़ आएंगे? पुष्पा के उस परिवार का क्या होगा, जिसने पुष्पराज से उसका नाम छीन लिया था? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको थिएटर में जाकर ये फिल्म देखनी होगी.
एक्टिंग
आपने कभी सोचा था कि अपना एक कंधा नीचे झुकाकर चलने वाले, दाढ़ी से लेकर सिर तक जिसके बाल बढ़े हो, जो चमकीले से अजीब रंग के कपड़े पहनता हो, ऐसे किरदार को पूरा देश पसंद करने लगेगा? लेकिन अल्लू अर्जुन ने वो कमाल करके दिखाया है. अल्लू अर्जुन एक मास हीरो हैं, असल जिंदगी में हो या फिल्मों में हमेशा उन्हें एक स्टाइलिश लुक में देखा गया है. लेकिन पुष्पा में उन्होंने अपनी इमेज या लुक की परवाह न करते हुए अपने परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया है. ‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन के करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर में उन्हें साड़ी पहनकर काली मां के अवतार में देखा गया था. ये लुक सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए नहीं है, इसके पीछे एक क्रांतिकारी सोच है और साड़ी पहनकर अल्लू अर्जुन ने जो परफॉर्मेंस दी है, उसे ये फिल्म देखने वाले लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे.