अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर एल्जाईमर जागरूकता शिविर
04:15 AM Oct 08, 2025 IST | Chander Mohan
वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब मॉडल टाउन शाखा की ओर से एल्जाईमर जागरुकता शिविर का आयोजन शाखाध्यक्ष बीनू चौहान की देखरेख में हुआ। शिविर का शुभारम्भ गायत्री मंत्र के साथ चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात सर गंगाराम अस्पताल के एमडी डॉ. संदीप कुमार ने फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से बढ़ती उम्र में भूलना, याद्दाशत में नसों की कमजोरी होना, कंपन, अचानक गिरने से हड्डिïयां टूटना घातक रोगों से सुरक्षा के उपाय सुझाये। उन्होंने सदस्यों को स्मरण शक्ति बढ़ाने हल्के व्यायाम के साथ संतुलित आहार लेने तथा क्लब का चैम्पियन बन कर आनंदमय जीवन बनाने के टिप्स दिये। चेयरपर्सन ने वरिष्ठजनों को रोचक कार्यक्रमों खेलों से मस्त-व्यस्त,स्वस्थ रहने की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने आर डब्ल्यू ए के प्रधान डॉ. जे.सी. मूना (96) व अतिथियों का अभिनंदन किया। बीनू चौहान ने शाखा प्रमुख मंजू लाल, गुजरांवाला टाउन शाखाध्यक्ष संगीता नैय्यर, विदु विज, का अभार व्यक्त किया। रेखा ग्रोवर,शशि ग्रोवर, रुचि-वीना गुप्ता, गुलशन, लक्ष्मण दत्त, कपिला मित्तल, नेकिया ग्रुप के योगदान से कार्यक्रम सफल रहा। के.सी. खुराना, मीनाक्षी सेठ, सुनीता देवगन ने सेवा कार्य किये।
Advertisement
रिपोर्ट: चन्द्र मोहन आर्य
स्थान:टैगौर भवन टैगौर पार्क
निकट गोल चक्कर मॉडल
टाउन - 1. दिल्ली,
हैल्पलाइन नं.: 9911166691, 8750238257, 9810030229
Advertisement