W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हमें हार्दिक के आफ कटर्स पर भरोसा था: कोहली

NULL

02:33 PM Nov 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

हमें हार्दिक के आफ कटर्स पर भरोसा था  कोहली

कप्तान विराट कोहली को हार्दिक पांड्या की आफ कटर्स पर पूरा भरोसा था जो न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तनावपूर्ण आखिरी ओवर में काफी उपयोगी साबित हुए। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिये थे और पांड्या ने 12 रन ही दिये। भारत ने श्रृंखला 2-1 से जीती।

Advertisement

कोहली ने कहा, हमें हार्दिक पर पूरा भरोसा था। उसके आफ कटर्स बेहतरीन होते हैं। विकेट में नमी थी लिहाजा गेंद विकेट पर जम रही थी। आखिरी ओवर में मैने सोचा कि उसके पास जाउं लेकिन उसने तीन गेंद के बाद कहा, मैं कर लूंगा, आप चिंता मत करो। उन्होंने कहा, एक कप्तान के तौर पर जब आपको गेंदबाज से इस तरह का आत्मविश्वास मिलता है तो आपके पास कहने को कुछ नहीं होता। उसे अपनी क्षमता पर भरोसा था और वह हमारे लिये फिनिशर की भूमिका निभाने में कामयाब रहा। उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि टीम की सफलता में उनके योगदान की अधिक तारीफ होनी चाहिये।

Advertisement

उन्होंने कहा, वे इससे अधिक प्रशंसा के पात्र है जो उन्हें मिलती है। यह खेल छोटे प्रारूप में बल्लेबाजों का खेल हो गया है। जब निर्णायक मैचों में गेंदबाज अपनी भूमिका निभाते हैं तो इससे फर्क पैदा होता है। दोनों टीमें लक्ष्य के करीब पहुंच ही गई थी लेकिन बेहतर गेंदबाजी करने वाली टीम जीती। कोहली ने कहा कि मैच के ओवरों में कटौती के बावजूद खिलाड़ियों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, लंबे समय तक बारिश हुई थी लिहाजा कम ओवरों के अनुरूप ढलना आसान नहीं था। निर्णायक मैच में इस तरह खुद को ढालना और जीतना बेहतरीन रहा।

Advertisement

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×