For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुड़गांव शाखा के 9वें वार्षिकोत्सव पर तीनो पीढ़ियों में दिखा अद्भुत उत्साह

पंजाब केसरी दिल्ली के डायरेक्टर स्व. अश्विनी कुमार चोपड़ा का सपना था कि वरिष्ठ नागरिक मस्त, व्यस्त, स्वस्थ व खुशहाल रहकर समाज में सम्मानपूर्वक जीवन बितायें। उनका कहना था कि ओल्ड एज होम हमारी संस्कृ ति का हिस्सा नहीं।

03:22 AM Apr 27, 2022 IST | Kiran Chopra

पंजाब केसरी दिल्ली के डायरेक्टर स्व. अश्विनी कुमार चोपड़ा का सपना था कि वरिष्ठ नागरिक मस्त, व्यस्त, स्वस्थ व खुशहाल रहकर समाज में सम्मानपूर्वक जीवन बितायें। उनका कहना था कि ओल्ड एज होम हमारी संस्कृ ति का हिस्सा नहीं।

गुड़गांव शाखा के 9वें वार्षिकोत्सव पर तीनो पीढ़ियों में दिखा अद्भुत उत्साह
पंजाब  केसरी दिल्ली के डायरेक्टर स्व. अश्विनी कुमार चोपड़ा का सपना था कि वरिष्ठ नागरिक मस्त, व्यस्त, स्वस्थ व खुशहाल रहकर समाज में सम्मानपूर्वक जीवन बितायें। उनका कहना था कि ओल्ड एज होम हमारी संस्कृ ति का हिस्सा नहीं। ये सुविचार चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा ने वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब गुडग़ांव शाखा के 9वें वार्षिकोत्सव पर कहे। श्रीमती किरण चोपड़ा ने कहा-हमारा मिशन सभी वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर मुस्कान लाना है और भारत के किसी कोने पर भी ओल्ड एज होम ना रहे। उन्होंनें आगे कहा -कोरोना महामारी के दौरान वर्चुअल ऑन लाईन मेरा डाक वेबिनार, आई बैशाखी, हंसो-हंसाओ, जुगलबंदी कम्पीटीशन वरिष्ठï नागरिक फेसबुक पेज पर वायरल होने से दुनियाभर में क्लब की पहचान बनी है। गुडग़ांव की शाखा को धर्मसागर जी ने बड़ी मेहनत तन, मन, धन से इसे सींचा और आदरणीय क्वातरा जी, पूनम भटनागर और सारी एक्जयुटिव कमेटी ने बहुत ही मेहनत की और इसे सफल ब्रांच बनाया। जो हर कम्पीटीशन में हिस्सा लेती है और ईनाम पाती है। वार्षिकोत्सव की शुरूआत गायत्री-मंत्र से चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा, शाखाध्यक्ष धर्मसागर, डी. एन कवातरा ने दीप प्रज्जवलित करके की। यहां गुडग़ांव की महापौर मधु आजाद, भाजपा महिला मोर्चा सचिव अलीशा तोमर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।  शाखा प्रमुख धर्मसागर ने  रिपोर्ट में बताया कि 9 वर्ष पूर्व गुडग़ांव मेें लगाया गया पौधा आज एक वट वृक्ष बन चुका है। वार्षिकोत्सव  में घुंघरू डांस ऐकाडमी के बच्चों का क्लासिकल मनमोहक डांस हुआ सदस्यों में मदन डुडेजा, एम. ऑर. कुमार, के.के सैनी, चन्द्र शेखर, धर्मप्रकाश, आर.पी शर्मा के मधुर फिल्मी गीतों ने पुराने दिन याद करा दिए। वहीं पूनम भटनागर, ब्रांड एम्बेसडर नन्द किशोर सरदाना कि लघु नाटिका वृद्धाश्रम ने समाज को नया संदेश दिया और वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई।
Advertisement
 वार्षिक कार्यक्रम में पंजाबी टप्पों, माता के भजनों एंव डांडिया डांस प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। समाजसेवी बाल कृष्ण खत्री, राम किशन गांधी, हैदराबाद शाखा की सदस्या शोभा अग्रवाल ने भी प्रेरक विचार रखें। नोएडा, ग्रेटर कैलाश की शाखा प्रमुख अंजु कश्यप, रोहिणी के ब्रांच हैड डी.सी. खन्ना, नागपुर के हरीश खुराना, सदस्य वाई. के चुघ, मदन लाल मलिक, रमेश विशिष्टï, किरण सैनी, राम लाल ग्रोवर, सरला गाबा, एस.के गाबा, शशि अरोड़ा, भीमसेन कवातरा, इन्द्रराज सेठी, सुभाष ग्रोवर, भीमसेन गांधी, मुकेश, मनीष, मानव कवातरा, कंवरभान  वधवा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में समाजसेवी डी.एन कवातरा की पुस्तक भूली बिसरी यादें का भी विमोचन भी हुआ। ओम प्रकाश कथूरिया (ओम स्वीट्स)ने जरूरतमंद ब्ल्यू कार्डधारी सदस्यों के लिए आर्थिक सहायता राशि चेयरपर्सन को प्रदान की। कार्यक्रम की सफलता में सदस्यों की
तीनों पीढिय़ों का महत्वपूर्ण
योगदान रहा।
Advertisement
रिपोर्ट : अजय तोमर एवं
चंद्रमोहन आर्य
Advertisement
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
×