Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Amazon Diwali Sale 2025: लूट लो दिवाली ऑफर! iPhone 13 पर जबरदस्त डिस्काउंट, 80% तक भारी छूट

02:10 PM Oct 15, 2025 IST | Himanshu Negi
Amazon Diwali Sale 2025 (source: social media)

Amazon Diwali Sale 2025:  अक्टूबर में धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा बड़ें त्योहारों के समय बाजार में रौनक छाई हुई है। ऐसे में Amazon ने अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त सेल लाइव कर दी है। सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, फैशन और घरेलू सामान में भारी छूट के साथ ही iPhone भी 50 हजार रुपये से कम की कीमत में मिल रहा है। आईए विस्तार से जानते है किन सामानों पर कितने प्रतिशत छूट दी जा रही है साथ ही बैंक ऑफर्स के साथ सामान अधिक सस्ता हो गया है।

Amazon Diwali Sale 2025

Advertisement
Amazon Diwali Sale 2025 (source: social media)

Amazon की इस सेल पर भारी डिस्काउंट के साथ ही स्मार्टफोन, TV और कई सामानों पर जबरदस्त डील मिल रही है। सेल में छूट का लाभ उठाना चाहते है तो तुरंत डिस्काउंट में सामान खरीद कर सकते है। बता दें कि यह सेल Amazon Great Indian Sale का एडिशन है, जिसे दिवाली स्पेशल में बदला गया है और लगभग 80 प्रतिशत की छूट मिल रही है।

iPhone 13 Price Drop: सिर्फ Rs 43,999 में

iPhone 13 Price Drop (source: social media)

सेल में iPhone पर जबरदस्त छूट मिल रही है। बता दें कि 2021 वर्ष में लॉन्च हुए iPhone 13 को Rs 79,900 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अब सेल में यह स्मार्टफोन सिर्फ Rs 43,999 में मिल रहा है। साथ ही बैंक ऑफर्स भी दिया जा रहा है।

Amazon Mobile Offers Diwali: कई बड़े ब्रांड्स पर भी भारी छूट

दिवाली के समय पर स्मार्टफोन के कई बड़े ब्रांड्स पर भी भारी छूट मिल रही है। सेल में Samsung Galaxy A55 5G सिर्फ ₹23,999 रुपये का मिल रहा है, iPhone 15 सिर्फ ₹47,999 रुपये का, OnePlus Nord 5 ₹30,249, Iqoo Neo10 5G सिर्फ ₹29,999 रुपये का मिल रहा है। स्मार्टफोन की कीमत कम होने के साथ ही बैंक ऑफर्स भी दिया गया है।

Discount on Scooters & Bikes

Ather Rizta S EV स्कूटर पर भी ऑफर (source: social media)

स्मार्टफोन, TV, घरेलू सामान, समेत कई सामानों पर डिस्काउंट मिलने के साथ ही Scooters और Bikes पर भी छूट मिल रही है। बता दें कि Ather Rizta S EV स्कूटर पर भी ऑफर मिल रहा है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹1,04,999 रुपये है और Hero Xtreme 125R पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 86,755 रुपये है।

ALSO READ: Flipkart Big Bang Diwali Sale Live: iPhone 16, Samsung Galaxy S24 पर बंपर डील, सेल में शानदार स्मार्टफोन की कीमत हुई आधी

Advertisement
Next Article