W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amazon India और HPCL का नया कदम, डिलीवरी पार्टनर्स के लिए खोले जाएंगे आश्रय सेंटर

06:26 PM Aug 25, 2025 IST | Amit Kumar
amazon india और hpcl का नया कदम  डिलीवरी पार्टनर्स के लिए खोले जाएंगे आश्रय सेंटर
Amazon India और HPCL का नया कदम

Amazon India ने अपने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए एक और सराहनीय पहल करते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HPCL ) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के अंतर्गत देशभर में 40 नए आश्रय सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इन सेंटरों की मदद से डिलीवरी कर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनके काम के दौरान आराम का स्थान मिलेगा।

Amazon India: उद्घाटन समारोह और प्रमुख हस्तियां

इस पहल की शुरुआत के अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिनमें एचपीसीएल के श्री मुरलीकृष्णा वी वद्रेवु, Amazon इंडिया के सलीम मेमन, और Amazon यूएस ट्रांसपोर्टेशन की एशले डे ला टोरे शामिल थीं। इस सहयोग से Amazon के देशभर में अब 13 शहरों में कुल 65 आश्रय सेंटर हो गए हैं। कंपनी का लक्ष्य 2025 के अंत तक 100 सेंटर शुरू करने का है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में फिलहाल 24 आश्रय सेंटर सक्रिय हैं।

आश्रय सेंटर क्या हैं और इनकी क्या जरूरत है?

आश्रय सेंटर उन स्थानों को कहा जाता है जहां डिलीवरी पार्टनर्स थोड़ी देर के लिए रुककर आराम कर सकते हैं। यहां उन्हें एयर कंडीशनिंग, साफ पानी, मोबाइल चार्जिंग, वॉशरूम, फर्स्ट एड जैसी सुविधाएं मुफ्त में दी जाती हैं। सभी ई-कॉमर्स कंपनियों के डिलीवरी कर्मी इन स्थानों का लाभ ले सकते हैं। 2024 की तीसरी तिमाही में आश्रय सेंटर लॉन्च होने के बाद इनका उपयोग 70% तक बढ़ गया है।

Amazon India की प्रतिबद्धता

Amazon इंडिया के डायरेक्टर सलीम मेमन ने कहा कि, “हमारे डिलीवरी पार्टनर्स हमारे लिए बहुत जरूरी हैं। आश्रय सेंटर उनकी रोजमर्रा की परेशानियों को कम करने में मदद करते हैं। चाहे तेज धूप हो या भारी ट्रैफिक, इन सेंटरों की मदद से वे आराम कर सकते हैं। HPCL के साथ हमारा यह सहयोग इस नेटवर्क को और मजबूत करेगा।”

Amazon India
Amazon India

HPCL की भूमिका और योगदान

HPCL के कार्यकारी निदेशक मुरलीकृष्णा वद्रेवु ने बताया कि वे अपने फ्यूल स्टेशनों को ऐसे स्थानों में बदल रहे हैं जहां डिलीवरी पार्टनर्स को जरूरी सुविधाएं मिलें। उनका मानना है कि इन सेंटरों के माध्यम से गिग इकोनॉमी में काम कर रहे कर्मियों को समर्थन मिलेगा और उनके योगदान को सम्मान मिलेगा।

HPCL
HPCL

त्योहारों से पहले Amazon का बड़ा भर्ती अभियान

Amazon ने पिछले हफ्ते घोषणा की कि वह 150,000 से अधिक मौसमी नौकरियां देने जा रही है। ये मौके फुलफिलमेंट सेंटर्स, सॉर्टिंग हब्स और डिलीवरी नेटवर्क में होंगे। यह भर्ती अभियान मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, पुणे, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर, रांची, कोयंबटूर आदि 400 से ज्यादा शहरों में किया जाएगा। इसके साथ ही Amazon ने हजारों महिला कर्मचारियों और 2000 से ज्यादा दिव्यांग व्यक्तियों को भी रोजगार दिया है। इनमें से कई लोग पहले से ही कंपनी में काम करना शुरू कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-Jio vs Airtel vs VI Recharge Plans: कौन दे रहा सबसे सस्ता OTT प्लान, जानें सभी के प्री-पेड पैक और जमकर करें Binge Watch

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×