Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एंबेसडर बाबा ने महाकुंभ में भगवा रंग की कार से की एंट्री

महाकुंभ में एंबेसडर बाबा की अनोखी भगवा कार की धूम

11:07 AM Jan 06, 2025 IST | Rahul Kumar

महाकुंभ में एंबेसडर बाबा की अनोखी भगवा कार की धूम

आगामी महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और साधु-संत पहुंचने लगे हैं। महाकुंभ 2025 में आकर्षण का केंद्र बने एक और साधु-संत एंबेसडर बाबा हैं, जो अपनी भगवा रंग की एंबेसडर कार से मेले में पहुंचे। मध्य प्रदेश के इंदौर के मूल निवासी एंबेसडर बाबा की उम्र 50 साल से अधिक है और वे अपनी एंबेसडर कार से चार कुंभ मेलों में शामिल हो चुके हैं। साधु की एंबेसडर कार 1972 मॉडल की है और पिछले 30 से 35 सालों से उनके पास है।

एम्बेसडर बाबा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, मैं इस कार से चार बार कुंभ मेले में गया हूं। मैं इसी में सोता हूं और खाता हूं। यह मेरी जिंदगी की तरह है। मुझे यहां पहुंचने में कुल डेढ़ दिन लगे। कार का मॉडल 1972 है और मैं इसे पिछले 30 से 35 सालों से चला रहा हूं। महाकुंभ के बाद, एम्बेसडर बाबा बनारस और फिर गंगा सागर जाने की योजना बना रहे हैं। वहीं 108 रुद्राक्षों की माला पहनने वाले रुद्राक्ष बाबा भी आकर्षण का केंद्र बन गए हैं, जिसमें कुल 11,000 रुद्राक्ष हैं। इन 11,000 रुद्राक्षों का वजन 30 किलोग्राम से अधिक है। बाबा पर रुद्राक्षों की संख्या बढ़ने के साथ ही वे अब रुद्राक्ष बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं।

संवाददाताओं से बात करते हुए रुद्राक्ष बाबा ने कहा, लोग मुझे रुद्राक्ष बाबा के नाम से जानते हैं। ये 11,000 रुद्राक्ष भगवान शिव के रुद्र हैं। मैं इन्हें बहुत लंबे समय से पहन रहा हूं। ये रुद्र मुझे मेरे भक्तों ने उपहार में दिए थे,हर साधु इन रुद्रों को पहनता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article