टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में अंबेडकर सेना का प्रदर्शन

NULL

07:58 PM Mar 21, 2018 IST | Desk Team

NULL

भिवानी : एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में अंबेडकर सेना, हरियाणा की भिवानी इकाई ने आज यहां प्रदर्शन किया। इस मौके पर दलित समाज ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया। अंबेडकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष दलबीर उमरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट में काफी बड़ बदलाव किया है जिसके तहत एससी एसटी मुकदमा दर्ज करने से पहले डीएसपी रैंक के अधिकारी से जांच करवाई जाएगी।

Advertisement

जांच से पहले गिरफ्तारी नहीं की जा सकेगी। फिर इसमें अग्रिम जमानत भी दी जा सकेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके अलावा कर्मचारी व सामान्य वर्ग में भी एक अंतर डाला गया है जिसके तहत किसी भी कर्मचारी को एससी-एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया जाना है उसकी अनुमति उसके उच्च अधिकारियों से ली जाएगी और यदि कोई सामान्य व्यक्ति है तो उसकी गिरफ्तारी की अथॉरिटी पुलिस अधीक्षक देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हस्तक्षेप कर कानून में फेरबदल कर पहले की तरह बहाली नहीं करती, तब तक वह सड़कों पर रहेंगे और आंदोलन करेंगे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Next Article