Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दुनियाभर में अपनी बदनामी कराने के बाद एंबर हर्ड के बदले सुर, जॉनी डेप को लेकर कह दी ऐसी बात

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का केस जीत गए। एक्टर ने पार्टी भी की थी। तो वहीं अब एम्बर हर्ड के बोल बदल गए हैं और उन्होंने कहा है कि वह अभी भी पूर्व पति से बहुत प्यार करती हैं।

04:39 PM Jun 16, 2022 IST | Desk Team

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का केस जीत गए। एक्टर ने पार्टी भी की थी। तो वहीं अब एम्बर हर्ड के बोल बदल गए हैं और उन्होंने कहा है कि वह अभी भी पूर्व पति से बहुत प्यार करती हैं।

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ने अपनी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के खिलाफ
मानहानि केस दुनियाभर में लाइमलाइट में बना हुआ है। लंबे वक्त तक चले इस केस में आखिरकार
एक्टर को जीत मिली, इसी के साथ एंबर को 1.5 अरब रुपये बतौर मुआवजा देने का आदेश भी
सुनाया गया। इस हाईप्रोफाइल केस पर सभी ने अपनी नजरें टिकाई हुई थी।

Advertisement

इस केस में हर दिन चौंकाने वाली बातें सामने आती रही। एंबर ने अपने पूर्व पति के
खिलाफ जबरन सेक्स जैसे कई बड़े खुलासे किए। जिसने हर किसी की नजरों में एक्टर की
इमेज को खराब कर दिया था। हालांकि अब केस हारने के बाद एंबर के बोल बदल गए है इतना
ही नहीं एंबर का जॉनी के लिए प्यार भी जग गया है।

एबंर हर्ड ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह अपने एक्स
हसबैंड जॉनी डेप से आज भी बेइंतहा प्यार करती है और उन्होंने ये सब अपने रिश्ते को
बचाने के लिए किया। एंबर ने कहा,
मैं उससे प्यार
करती हूं। मैं उसे पूरे दिल से प्यार करती थी। मैंने पूरी कोशिश की कि मैं एक गहरे
टूटे हुए रिश्ते को बचा सकूं
, लेकिन मैं ऐसा कर
नहीं पाई।

उन्होंने अपनी बात पर कायम रहते हुए कहा, ‘मेरे मरने के दिन तक मैं
अपनी गवाही के हर शब्द पर कायम रहूंगी। मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं
, लेकिन मैंने हमेशा सच कहा है। उनके वकील ने जूरी को वास्तविक मुद्दों से
विचलित करने में बेहतर काम किया है। ये अब तक की सबसे अपमानजनक और भयानक बात है।
मैंने अपने पूरे रिश्ते में भयानक और अफसोसजनक बातें कहीं। मैंने हॉरिबल तरीके से
बिहेव किया
, लगभग खुद को पहचानने योग्य नहीं। मुझे बहुत
अफसोस है।

बता दें कि जॉनी और एंबर की पर्सनल लाइफ जो सबसे छुपी हुई थी इस केस के दौरान
पूरी दुनिया के सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर तो इनके रिश्तें को लेकर काफी बातें
भी की गई। एंबर ने केस के दौरान एक्टर पर इतने गंभीर आरोप लगाए, जिसे सुनकर हर
किसी की रुह तक कांप गई। इन्ही आरोपों के चलते एक्टर को अपनी कई बड़ी फिल्मों से
भी हाथ धोना पड़ गया।

गौर करने वाली बात यह है कि कोर्ट ने 1 जून को अपना फैसला एक्टर के हक में
सुनाया था। इसी के साथ कोर्ट ने पाया कि एंबर अपने आरोपों को सबूतों के साथ साबित
नहीं कर पाई हैं। दूसरी तरह एक्टर ने अपने ऊपर गले सभी आरोपों का जवाब दिया और इसी
वजह से जॉनी केस जीतने में कामयाब रहे और एंबर ये केस हार गईं।

 

Advertisement
Next Article