W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

असम में घात लगाकर हमला : पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए अभियान किया शुरू

असम के कोकराझार जिले में भारत-भूटान सीमा के पास उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर पुलिस टीम पर किए गए हमले के एक दिन बाद राज्य पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया।

02:43 AM Apr 21, 2022 IST | Shera Rajput

असम के कोकराझार जिले में भारत-भूटान सीमा के पास उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर पुलिस टीम पर किए गए हमले के एक दिन बाद राज्य पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया।

असम में घात लगाकर हमला   पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए अभियान किया शुरू
Advertisement
असम के कोकराझार जिले में भारत-भूटान सीमा के पास उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर पुलिस टीम पर किए गए हमले के एक दिन बाद राज्य पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया।
Advertisement
एक दिन पहले किए गए हमले के दौरान उत्तर प्रदेश के दो कथित पशु तस्कर मारे गए थे।
Advertisement
तलाशी अभियान शुरू
Advertisement
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर होने की शर्त पर बताया कि जिस जामदुआर इलाके में घात लगाकर हमला किया गया, उस पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है।
उन्होंने कहा, ”यह बहुत दुर्गम इलाका है जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल और दूसरी तरफ भूटान है। हम हमले को अंजाम देने वाले उग्रवादियों की तलाश कर रहे हैं… हमें एक सप्ताह के भीतर सफलता मिलने का भरोसा है और इसके बाद हम अधिक विवरण साझा कर पाएंगे।”
गौरतलब है कि घात लगाकर हमला सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे उस समय हुआ, जब पुलिसकर्मी दो कथित पशु तस्करों को जामदुआर इलाके में संकोश नदी के किनारे तस्करी के रास्तों की पहचान करने के लिए ले जा रहे थे। दोनों तस्करों को ले जा रहे पुलिस वाहन पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया। हमले में दोनों तस्कर मारे गए जबकि चार पुलिसकर्मी घायल हुए।
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×