America ने Syria में किया हवाई हमला, Airstrike में अलकायदा का सीनियर नेता ढेर
अमेरिकी हवाई हमले में सीरिया में अलकायदा का प्रमुख नेता ढेर
अमेरिका ने बीते शनिवार को सीरिया में बड़ा हवाई हमला किया। इस एयर स्ट्राइक में आतंकी संगठन अलकायदा का टॉप नेता मारा गया। इस हवाई हमले की जानकारी खुद अमेरिका के सेंट्रल कमांड ने दी। सेंट्रल कमांड ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अमेरिकी सेना की ओर से किए गए हवाई हमले में अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन हुरास अल- दिन के एक सीनियर नेता मुहम्मद युसुफ जिया तलय को मार दिया गया है।
अमेरिका ने जारी किया वीडियो
यूएस सेंट्रल कमांड ने आगे लिखा, यह हवाई हमला सेंटकॉम की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिससे इलाके के सभी पार्टनरों के साथ मिलकर पूरे इलाके से अमेरिका, हमारे सहयोगी और हमारे पार्टनरों के नागरिकों और सैन्य कर्मचारियों के खिलाफ बनाए जाने वाले आतंकी हमले का प्लान और उनकी कोशिश को बर्बाद करना और खत्म करना है। यूएस सेंट्रल कमांड ने हमले का एक वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में एक कार रेगिस्तानी इलाके से गुजरते हुए दिख रही है, जिसमें ड्राइवर की सीट पर सटीक हमला किया गया।
CENTCOM Forces Kill the Senior Military Leader of Al-Qaeda Affiliate Hurras al-Din (HaD) in Syria
On Feb. 23, U.S. Central Command (CENTCOM) forces conducted a precision airstrike in Northwest Syria, targeting and killing Muhammed Yusuf Ziya Talay, the senior military leader of… pic.twitter.com/trhDvgdgne
— U.S. Central Command (@CENTCOM) March 1, 2025
Chhattisgarh Assembly: आज पेश होगा 24वां बजट, वित्तमंत्री ओपी चौधरी कर सकते हैं बड़े ऐलान
‘आतंकियों का खात्मा करते रहेंगे’
सीरिया में हुए इस हमले के बारे में यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला ने कहा, “हम अपनी मातृभूमि, अमेरिका, इस क्षेत्र में अपने सहयोगियों और साझेदार कर्मियों की रक्षा के लिए आतंकवादियों पर इस तरह के हमले हमेशा करते रहेंगे।” बता दें यूएस सेंट्रल कमांड मध्य पूर्व में देश के सभी सैन्य अभियानों का इनचार्ज है। इससे पहले 21 फरवरी को अमेरिका ने पश्चिम सीरिया में ही हुरास अल-दिन के सीनियर नेता वसिम तहसीन बयराकदर को एयर स्ट्राइक हमले में मार गिराया था।
Ukraine: अमेरिका के साथ खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार: Zelensky