America: फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा New York, 3 की मौत, 8 घायल
America के New York शहर में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस बार यह वारदात ब्रुकलिन के एक रेस्टोरेंट में हुई, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और आठ अन्य घायल हो गए। यह गोलीबारी रविवार सुबह करीब 3:30 बजे 'क्राउन हाइट्स' इलाके में स्थित 'टेस्ट ऑफ द सिटी लाउंज' नामक रेस्टोरेंट में हुई। New York सिटी पुलिस के अनुसार, जब घटना हुई, तब वहां काफी भीड़ थी। लोग पार्टी या सामाजिक कार्यक्रम के लिए वहां जमा थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, New York पुलिस की कमिश्नर जेसिका टिश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि मरने वाले तीनों लोग पुरुष हैं। उनमें से दो की उम्र 27 और 35 साल थी, जबकि तीसरे व्यक्ति की उम्र के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं घटना में घायल हुए आठ लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी की स्थिति स्थिर है।
अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
कमिश्नर टिश ने बताया कि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना में शामिल हमलावर कौन थे, इसका भी पता नहीं चल पाया है। मौके से पुलिस को कुल 36 गोलियों के खोल मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना के दौरान काफी संख्या में फायरिंग की गई।
जांच जारी
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को “बहुत ही दुखद और डरावना” बताया है।
America में बढ़ती गोलीबारी की घटनाएं
America में पिछले कुछ वर्षों में सार्वजनिक जगहों पर गोलीबारी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। 2024 के चुनावों के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी ने हथियारों पर सख्ती और गन कंट्रोल के कानूनों को मजबूत करने की मांग की थी। लेकिन जब रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप दोबारा सत्ता में आए, तो यह मुद्दा धीरे-धीरे पीछे चला गया।
गन कल्चर पर खड़े हुए सवाल
इस तरह की लगातार होती घटनाओं ने America में गन कल्चर और हथियारों की आसान उपलब्धता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई सामाजिक संगठन और नागरिक सरकार से इस पर ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
Trump-Putin की बैठक के बाद यूरोपीय देशों का बड़ा बयान, Ukraine को मिली बड़ी राहत!
Trump-Putin meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड Trump और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हाल ही में अलास्का में मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद यूरोपीय यूनियन (EU) के कई बड़े नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी किया है, जिसमें Ukraine को समर्थन जारी रखने की बात दोहराई गई है। EU ने साफ किया कि वे यूक्रेन की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बयान में कहा गया कि Ukraine को उसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पक्की और ठोस सुरक्षा गारंटी मिलनी चाहिए। यूरोपीय देशों ने यह भी कहा कि कोई भी देश यूक्रेन और नाटो या यूरोपीय संघ के बीच बढ़ते संबंधों में रुकावट नहीं डाल सकता, इसमें रूस भी शामिल है। EU नेताओं ने कहा कि जब तक यूक्रेन और रूस के बीच कोई निष्पक्ष और टिकाऊ समझौता नहीं हो जाता, तब तक वे Ukraine के साथ खड़े रहेंगे।
Trump-Putin meeting: ट्रंप के प्रयासों की सराहना
संयुक्त बयान में राष्ट्रपति ट्रंप की उन कोशिशों की तारीफ की गई जिनका मकसद रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करना है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जब तक कोई उचित समझौता नहीं होता, तब तक अमेरिका कोई समझौता नहीं करेगा। ट्रंप जल्द ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी मुलाकात करेंगे, ताकि आगे की रणनीति तय की जा सके।