Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच CM शिवराज ने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीसरी लहर को लेकर राज्य में क्या आशंकाएं हैं और इससे निपटने के लिए क्या क्या तैयारियां और व्यवस्थाएं की जाना चाहिए, यह भी समिति बताएगी।

11:29 AM May 08, 2021 IST | Desk Team

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीसरी लहर को लेकर राज्य में क्या आशंकाएं हैं और इससे निपटने के लिए क्या क्या तैयारियां और व्यवस्थाएं की जाना चाहिए, यह भी समिति बताएगी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निकट भविष्य में कोरोना की कथित तीसरी लहर की आशंका के बीच राज्य के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।चौहान ने कोरोना संबंधी कोर ग्रुप की उच्च स्तरीय बैठक में आज यहां यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने के संबंध में अभी से कार्य किए जाएं। उन्होंने विशेषज्ञों की एक समिति बनाने के भी निर्देश दिए, जो तीसरी लहर के संबंध में अध्ययन भी करेगी। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को लेकर राज्य में क्या आशंकाएं हैं और इससे निपटने के लिए क्या क्या तैयारियां और व्यवस्थाएं की जाना चाहिए, यह भी समिति बताएगी।
Advertisement
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर राज्य की स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं को और अधिक मजबूत बनाने की जरुरत है। राज्य में रेमडिसिविर इंजेक्शन के उत्पादन के भी प्रयास किए जाएं। ऑक्सीजन के संयंत्र भी लगाए जाएं, ताकि भविष्य की ऑक्सीजन की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुदान देने का निर्णय लिया है और ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना के लिए निजी उद्यमियों को प्रेरित किया जाए।

असम में सरकार बनने को लेकर मंथन जारी, नड्डा ने सर्वानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा को बुलाया दिल्ली

Advertisement
Next Article