महामारी के बीच, ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप होने की उम्मीद
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टी-20 विश्वकप के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी हाल ही हुई बैठक में इस बाबत फैसला जुलाई तक के लिए टालने का निर्णय किया था।
01:55 AM Jun 13, 2020 IST | Desk Team
कोरोना वायरस के कारण इस साल अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप को लेकर चल रहे संशय के बीच देश के खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने कहा है कि उन्हें टूर्नामेंट के आयोजित होने की पूरी उम्मीद है।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टी-20 विश्वकप के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी हाल ही हुई बैठक में इस बाबत फैसला जुलाई तक के लिए टालने का निर्णय किया था।
कोलबेक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सरकार इस महामारी से निपटने की पूरी कोशिश कर रही है जिससे यहां टी-20 विश्वकप का सफल आयोजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ना सिर्फ खिलाड़ी बल्कि दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख केविन रॉबर्ट्स के देश में क्रिकेट शुरू करने के लिए जैविक सुरक्षा मुहैया कराने पर कोलबेक ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टी-20 विश्वकप की स्थानीय आयोजन समिति ने सरकारी एजेंसियों से देश में क्रिकेट शुरु करने पर जैविक सुरक्षा उपायों का समर्थन करने के लिए कहा है।
Advertisement
Advertisement