एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे अमित पंघाल
पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाला पहला भारतीय मुक्केबाज बनने वाले 23 वर्षीय शीष वरीय पंघाल ने कड़े मुकाबले में मंगोलियाई मुक्केबाज को बंटे हुए फैसले में 3-2 से हराया
09:50 PM Mar 07, 2020 IST | Desk Team
भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा) ने शनिवार को मंगोलिया के इंकमनादाख खारखु को हराकर एशियाई क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी और अब वह ओलंपिक में जगह बनाने से एक जीत दूर हैं।
Advertisement
पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाला पहला भारतीय मुक्केबाज बनने वाले 23 वर्षीय शीष वरीय पंघाल ने कड़े मुकाबले में मंगोलियाई मुक्केबाज को बंटे हुए फैसले में 3-2 से हराया। पंघाल ने शुरू से ही जवाबी हमला किया और पहले दो दौर में विशेषकर उनका बायां हाथ काफी प्रभावी रहा।
मंगोलियाई मुक्केबाजी तीसरे दौर में अधिक हावी रहा लेकिन पंघाल फिर भी जीत दर्ज करने में सफल रहा। अगले मुकाबले में पंघाल का सामना फिलीपीन के कार्लो पैलम से होगा। पंघाल ने उसे 2018 में एशियाई खेलों के सेमीफाइनल और 2019 विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हराया है।
प्री-क्वार्टर फाइनल के एक अन्य मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता गौरव सोलंकी (57 किग्रा) को शीर्ष वरीय उज्बेकिस्तान के मिराजिजबेक मिरजाखालिलोव ने 4-1 से हराया। मौजूदा विश्व चैम्पियन और एशियाई खेलों एवं एशियाई चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता ने भारतीय मुक्केबाज को पहले दौर ज्यादा मौके नहीं दिये। गौरव ने दूसरे दौर में वापसी की लेकिन वह तीसरे दौर में लय को बरकरार नहीं रख पाये।
Advertisement