Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

माता वैष्णों के भक्तों के लिए बड़ा तोहफा,इतनी स्‍पीड से दौड़ेगी वंदे एक्सप्रेस, जानें इस ट्रेन की 10 खूबियां

आज दिल्ली से कटरा जाने वाली नई ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।

08:21 AM Oct 03, 2019 IST | Desk Team

आज दिल्ली से कटरा जाने वाली नई ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।

आज दिल्ली से कटरा जाने वाली नई ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। इसके साथ-साथ सरकार ने श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन जानें वाले भक्तों को इस नवरात्रि एक तरह से काफी बड़ा तोहफा दे दिया है। आम यात्रियों के लिए यह वंदे भारत एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से शुरू होगी। लेकिन ट्रेन की टिकट बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी गई है। बता दें कि ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रेन की कुर्सियों को जरूरत पडऩे पर 180 डिग्री पर घुमाया जा सकता है।
Advertisement
बिना खाने-पीने के  भी बुक होगी टिकट…
हफ्ते में 6 दिन चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से कटरा के लिए सुबह 6 बजे रवाना होगी जो दोपहर में 2 बजे कटरा पहुंचेगी। वहीं कटरा से दोपहर 3 बजे चलकर रात 11 बजे यह ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार के दिन नहीं चलाया जाएगा। इस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के लिए खाने-पीने की पेड सुविधा भी करी गई है। यदि आप चाहते हैं तो आप बिना खाने-पीने के भी इस ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। 
यहां जानें वंदे भारत एक्सप्रेस की 10 अन्य जबरदस्त खूबियां…
1.वंदे भारत एक्सप्रेस 180 किलोमीटर प्रतिघंटे  की अधिकतम रफ्तार से चलेगी।
2.भारतीय रेलवे की इस ट्रेन में शताब्दी ट्रेनों जैसी यात्री श्रेणी और कई अच्छी सुविधाएं उपलब्ध की गई है।
3.पूरी ट्रेन में 16 वातानुकूलित कोच हैं जिनमें दो एग्जीक्यूटिव क्लॉस के लिए हैं।
4.इस ट्रेन में 1,128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। इसका मतलब वंदे भारत एक्सप्रेस में एक हजार से ज्यादा लोग सफर कर सकते हैं।
5.महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इस ट्रेन में शताब्दी के बराबर ही कोच संख्या होने के बाद भी शताब्दी से कई ज्यादा सीटें हैं।
6.इंजनलैस इस आधुनिक ट्रेन में सभी कोच में स्वचालित दरवाजे भी हैं। 
7.ट्रेन के अंदर हॉटस्पॉट वाईफाई जैसी सुविधाओं के साथ आरामदायक सीटें भी हैं। 
8.ट्रेन में सभी शौचालय बायो-वैक्यूम फीचर वाले हैं। 
9.यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गर्म खाना और शीतल पेय के लिए हर कोच में रसोई की सुविधा दी गई है। 
10.यात्रियों के  आराम के  लिए हर कोच में गर्मी और ध्वनि से बचाव की विशेष व्यवस्था की गई है। 
नई दिल्ली से कटरा ट्रेन का किराया…
एसी चेयर कार : 1630 रुपये (बेस किराया 1120 रुपये रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये सुपर फास्ट चार्ज 45 रुपये कुल जीएसटी 61 कैटरिंग चार्ज 364 रुपये)।
एग्जिक्यूटिव चेयर कार : 3015 रुपये (बेस किराया 2337 रुपये रिजर्वेशन चार्ज 60 रुपये सुपर फास्ट चार्ज 75 रुपये कुल जीएसटी 124 रुपये कैटरिंग चार्ज 419 रुपये)।
कटरा से दिल्ली के लिए ट्रेन का किराया
एसी चेयर कार :1570 रुपये (बेस किराया 1116 रुपये रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये सुपर फास्ट चार्ज 45 रुपये कुल जीएसटी 61 रुपये कैटरिंग चार्ज 364 रुपये)।
एग्जिक्यूटिव चेयर कार : 2965 रुपये (बेस किराया 2337 रुपये रिजर्वेशन चार्ज 60 रुपये सुपर फास्ट चार्ज 75 रुपये जीएसटी 124 रुपये कैटरिंग चार्ज 369 रुपये)।
Advertisement
Next Article