Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमित शाह का बीजेपी के पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश - 'पहले करें मतदान, बाद में जलपान'

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधान सभा चुनाव में कोई कसार बाकी नहीं रखना चाहती। गुरूवार को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 13,750 बूथ प्रभारियों को मतदान के दिन के लिए खास निर्देश दिये है।

07:39 AM Feb 07, 2020 IST | Ujjwal Jain

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधान सभा चुनाव में कोई कसार बाकी नहीं रखना चाहती। गुरूवार को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 13,750 बूथ प्रभारियों को मतदान के दिन के लिए खास निर्देश दिये है।

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधान सभा चुनाव में कोई कसार बाकी नहीं रखना चाहती। गुरूवार को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 13,750 बूथ प्रभारियों को मतदान के दिन के लिए खास निर्देश दिये है। शाह ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि आठ फरवरी को सुबह 10 बजे तक पार्टी के सभी वोट पड़ जाने चाहिए , इसलिए वे मतदान के बाद ही जलपान करें। 
Advertisement
भाजपा सूत्रों ने बताया कि अमित शाह ने बूथ प्रभारियों को जारी निर्देश में कहा है कि अपना वोट डाल देने में ही बहादुरी नहीं है, बल्कि पास-पड़ोस और मित्र मंडली का वोट भाजपा को डलवाने में बहादुरी है। 
सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता मतदान के दिन सुबह छह बजे ही उठ जाएं, और अपने टीम के लोगों के साथ घर-घर जाकर वोटर्स को बूथ तक ले जाने में जुट जाएं। कोशिश रहे कि सुबह 10 बजे तक भाजपा का हर वोटर कमल का बटन दबा दे। 
भाजपा के एक नेता ने मीडिया से कहा, “अमित शाह का मानना है कि हर आदमी की रोजाना की जिंदगी में ढेरों काम होते हैं। कब कौन किस मुसीबत में फंसकर वोट देने न जा पाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में सुबह उठने के बाद का काम निपट जाए तो फिर कोई चिंता नहीं रहेगी।”
अमित शाह अपनी हर नुक्कड़ सभा में भी पार्टी समर्थकों से सुबह 10 बजे तक हर हाल में वोट डाल डाल देने की अपील करते रहे हैं। वह हर सभा में उन लोगों से हाथ उठाकर आश्वासन लेते रहे हैं कि वे मतदान के लिए आठ फरवरी को सुबह छह बजे उठकर लोगों को घर से निकालकर वोट देने के लिए बूथ लेकर पहुंचेंगे। 
द्वारका में चार फरवरी को हुई रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि पार्टी कार्यकर्ता मतदान के दिन घर-घर संपर्क कर लोगों का वोट डलवाएं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी की एक चिंता यह भी है कि उसके कोर वोटर्स का एक हिस्सा मतदान में रुचि नहीं लेता। वह मतदान के दिन को छुट्टी मान लेता है। ऐसे मतदाताओं पर भाजपा ने फोकस किया है। इसके लिए हर बूथ प्रभारी के नेतृत्व में बनी टीम को गिनती के घर सौंपे गए हैं। बूथ की टीम के हर सदस्य को संबंधित घरों के लोगों का मतदान कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  

दिल्ली चुनाव : शिवसेना ने भाजपा पर साधा निशाना,.CM केजरीवाल की जमकर की तारीफ

Advertisement
Next Article