W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमिताभ बच्चन ने फैंस के साथ शेयर किया तापसी पन्नू का प्राइवेट मैसेज, एक्ट्रेस ने किया ये रिप्लाई

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू फिल्म पिंक और बदला में काम कर चुके है और दोनों ही फ़िल्में सफल रही है। साथ ही परदे पर भी दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है।

10:11 AM Jul 13, 2019 IST | Ujjwal Jain

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू फिल्म पिंक और बदला में काम कर चुके है और दोनों ही फ़िल्में सफल रही है। साथ ही परदे पर भी दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है।

अमिताभ बच्चन ने फैंस के साथ शेयर किया तापसी पन्नू का प्राइवेट मैसेज  एक्ट्रेस ने किया ये रिप्लाई
Advertisement
 इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म सांड की आँख के प्रमोशन में लगी हुई है और सोशल मीडिया पर न सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी फिल्म के टीज़र – ट्रेलर को शेयर कर रही है। अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है और तापसी के मैसेज को फैंस एक साथ शेयर किया है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
दरअसल अमिताभ बच्चन को तापसी पन्नू द्वारा एक ट्वीट डायरेक्ट मैसेज से भेजा गया था जिसमे तापसी पन्नू ने लिखा था , “हाय रॉकस्टार, ये मेरी आने वाली फिल्म का टीज़र है। ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी। मैं इसे आपके साथ शेयर करने के लिए काफी खुश हूँ। अगर ये आपको सरप्राइज करे तो मुझे जरूर बताइयेगा।
अमिताभ बच्चन ने तापसी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा , ” ये है तापसी पन्नू , साथी कलाकार और पूरी तरफ चिल्ड आउट , इन्होने मुझे मैसेज भेजा है। “बिग बी के इस ट्वीट को देखने के बाद तापसी पन्नू ने जवाब में  ट्वीट किया, ‘इसका मतलब यह है कि ये दीवाली आप हमारे साथ मनाएंगे।’
आपको बात दें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू फिल्म पिंक और बदला में काम कर चुके है और दोनों ही फ़िल्में सफल रही है। साथ ही परदे पर भी दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है।
तापसी पन्नू का कहना है कि, ” भले ही अमिताभ जी और मेरे बीच जनरेशन गेप है पर सेट पर हम दोनों के बीच  हमेशा मस्ती मजाक चलता रहता है। तापसी ने इच्छा जताई की वो अमिताभ जी के साथ एक फिल्म और करना चाहती है।
तापसीने आगे कहा , ‘ मैं उनके साथ काम करने को लेकर हमेशा उत्साहित रहती हूँ और अब मैं यह कह सकती हूं कि मैं उन्हें तीसरी फिल्म के लिए भी मना लूंगी। हैट्रिक तो बनती है।’
वही वर्क फ्रंट की बात की जाए तो तापसी पन्नू जल्द भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म सांड की आँख में नजर आएँगी जिसमे में उत्तरप्रदेश की मशहूर शूटर दादी के किरदार निभा रही है। दोनों एक्ट्रेस पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रही है।

कार्तिक आर्यन ने मुंबई में खरीदा अपना आशियाना, संघर्ष के दिनों में यहीं काटे थे मुश्किल के दिन

Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×