बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मनाया अपना 'दूसरा जन्मदिन', बधाइयों का लगा तांता
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सुर्ख़ियों में है और इस बार वो अपना दूसरा जन्मदिन मनाने को लेकर चर्चा बटोर रहे है।
08:29 AM Aug 03, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सुर्ख़ियों में है और इस बार वो अपना दूसरा जन्मदिन मनाने को लेकर चर्चा बटोर रहे है। आप सोच रहे होंगे कि अमिताभ बच्चन का जन्मदिन तो 11 अक्टूबर को आता है तो फिर ये दुसरे जन्मदिन का क्या मामला है ? तो आईये जानते है ये वजह !
Advertisement
Advertisement

Advertisement
साल 1982 में फिल्म ‘कूली’ के लिए शूटिंग करते वक्त मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक घातक दुर्घटना के शिकार हुए थे और उस हादसे को हुए तीन दशक से भी अधिक वक्त बीत चुका है।

हालांकि उनके प्रशंसक और परिवारवालों को आज भी वह दिन याद है कि जब कई दिनों के बाद अस्पताल में उन्हें होश आया था। देशभर में उनके फैंस ने उनके सकुशल होने की दुआ में हवन तक किये थे।

उस घटना को याद करते हुए बिग बी ने कहा कि यह उनके प्रशंसकों का प्यार ही है जिनकी वजह से उन्हें दोबारा जिंदगी को जीने का मौका मिला।

अमिताभ ने ट्वीट किया, “ऐसे कई लोग हैं जो उस दिन को प्यार, सम्मान और प्रार्थना संग याद करते हैं..मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं धन्य हूं कि इस तरह की अच्छी भावनाएं मेरे साथ है..यह वो प्यार ही जो हर दिन मुझे सहारा देता है..यह एक ऐसा ऋण है जिसका भुगतान करने में मैं कभी भी समर्थ नहीं हो पाऊंगा।”

बिग बी के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपने पिता के ‘सेकेंड बर्थडे’ पर इंस्टाग्राम पर उन्हें बधाई दी। साथ ही ट्विटर पर भी अमिताभ के फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनायें दी है।


Join Channel