नटखट बच्चे के बाइक 'साइरन डांस' पर मंत्रमुग्ध हुए आनंद महिंद्रा, कुछ ऐसा की तारीफ
हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमे एक बच्चा बाइक के एंटी थेफ़्ट अलार्म पर डांस करते हुए नजर आ रहा है।
02:37 PM Aug 10, 2019 IST | Ujjwal Jain
भारत के सबसे लोकप्रिय और अमीर उद्योगपतियों में से एक, आनंद महिंद्रा हमेशा ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स के मनोरंजन के लिए सबसे शानदार चीजें पेश करते है जो उन्हें और भी खास बना देता है। उनके ट्वीट्स में ना सिर्फ मनोरंजन होता है बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी असरदार राय होती है।
Advertisement
आनंद महिंद्रा के फॉलोवर्स उनके ट्वीट से नजर हटा लें, ऐसा कर पाना बेहद मुश्किल है। सोशल मीडिया यूजर्स भी आनंद महिंद्रा के हटके ट्वीट्स की हमेशा प्रतीक्षा करते है। साथ ही उनके सेन्स ऑफ़ ह्यूमर की भी काफी तारीफ की जाती है।
हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमे एक बच्चा बाइक के एंटी थेफ़्ट अलार्म पर डांस करते हुए नजर आ रहा है। 35 सेकेंड के इस विडियो में बच्चा डांस कर रहा है। बच्चे के बगल में एक बाइक खड़ी है और वो शानदार मूव्स में डांस करता दिख रहा है।
जिस एंटी थेफ़्ट अलार्म पर अक्सर कानों में चुभन होने लगती है उस साउंड पर लड़के के ये झूमता डांस अनोखा टैलेंट है और आनंद महिंद्रा ने इस टैलेंट को बखूबी परखा और तारीफ भी की।
आनंद महिंद्रा ने बसाहहए की ईमानदारी से तारीफ करते हुए इसे एक शानदार वीकेंड की शुरुआत बताया और अपने ट्वीट में लिखा, “ओह यार, इसको देखने के बाद हंसी नहीं रोक पा रहा हूं। इतना मजेदार वीडियो मैंने एक लंबे समय के बाद देखा है। इसके साथ ही मेरा वीकएंड शुरू हो गया है। “
आनंद महिंद्रा का ये वीडियो ट्वीट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और फैंस भी इस बच्चे की खूब तारीफ कर रहे है। ये वीडियो वाकई में देखने लायक है और बेशक आप भी इस टैलेंटेड बच्चें की तारीफ करे बिना नहीं रह पाएंगे।
पापा ने नहीं दिलाई जगुआर,बिगड़ैल लाडले ने गुस्से में आकर नदी में बहा दी BMW कार
Advertisement