टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मंडे मोटिवेशन का वीडियो, सिंगापुर एयरपोर्ट पर लगे स्लाइडर के जरिए लोगों को दिया संदेश

07:06 AM Oct 22, 2024 IST | Simran Sachdeva

Anand Mahindra video: हमारे जीवन में कई बार परिस्थितियां ऐसी बन जाती है जब निराशा हाथ लगती हैं। उस समय तो निर्धारित किए हुए लक्ष्य को हासिल करना काफी मुश्किल सा लगता है। ऐसे में उस दौरान हमें मोटिवेशन की जरुरत होती है। काफी बार सोशल मीडिया पर लोग मोटिवेशनल पोस्ट (Anand Mahindra video) शेयर करते हैं। इन्हीं में से एक मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा हैं, जो अपने मोटिवेशनल पोस्ट के लिए मशहूर है। उन्होंने एक बार फिर लोगों को मंडे मोटिवेशन देने का काम किया है। पोस्ट में उन्होंने लोगों को उदासी से उभरने के लिए दिलचस्प बात बताई है।

Advertisement

दरअसल महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra video) ने सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में यात्रियों को बोर्डिंग गेट तक स्लाइड से जाने का बेहतरीन ऑप्शन दिया गया है। इसी पोस्ट के साथ महिंद्रा ने लोगों को नए सप्ताह की चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए मोटिवेट किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस नए हफ्ते की शुरूआत करने का एक अलग ही नजरिया दिखाया है।

यहां देखें आनंद महिंद्रा का पोस्ट

इस पोस्ट को शेयर करते हुए महिंद्रा (Anand Mahindra video) ने कहा “जाहिर है, सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर आप स्लाइड लेकर अपने गेट तक जा सकते हैं। सोमवार की सुबह और नए सप्ताह को देखने का यही तरीका है। अनिश्चितता को मात देकर सीधे उसमें स्लाइड करें। सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट आपको स्लाइड लेकर अपने बोर्डिंग गेट तक जाने की सुविधा देता है।”

आपको बता दें कि चांगी एयरपोर्ट अपने नए तकनीकों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। टर्मिनल 3 में स्थापित की गई स्लाइड बिना किसी फालतू के झोल के लोगों को सीधे बाहर का रास्ता दिखाती है। स्लाइड@T3 के नाम से जाने जानी वाली, स्लाइड सिंगापुर की सबसे ऊंची इनडोर स्लाइड है, जो कि 12 मीटर ऊंची है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर लगे स्लाइडर में एक शख्स स्लाइड के जरिए अंदर जाता है और फिसलते हुए सीधे एयरपोर्ट के Exit Gate पर जा पहुंचता है। ये सुविधाजनक के साथ-साथ इससे आप बिना किसी झंझट के तुरंत ही बाहर निकल सकते हैं।

पोस्ट पर लोगों ने किया कमेंट

आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट (Anand Mahindra video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इस पोस्ट को लेकर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा-अनिश्चितता जीवन का अभिन्न अंग है। इसे स्वीकार करना चाहिए। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा-अप्रत्याशित को स्वीकार करने से दिनचर्या भी अधिक सुखद हो सकती है।

Advertisement
Next Article