टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

2026 में क्या होने वाला है? बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी, सुनकर रह जाएंगे सन्न!

10:14 AM Dec 03, 2025 IST | Bhawana Rawat

Baba Vanga 2026 Predictions: साल 2025 का आखिरी महीना चल रहा है, इसी के साथ सब लोगों की निगाहें 2026 पर टिकी हुई हैं। हर साल की तरह 2026 को लेकर भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। बाबा वेंगा, वही अंधी बल्गेरियाई महिला हैं, जिन्हें “बाल्कन की नास्त्रेदमस” भी कहते हैं। कहा जाता है कि उन्होंने कई बड़ी घटनाओं का संकेत दिया था। हालांकि वैज्ञानिकों ने कभी भी इन भविष्यवाणियों को प्रमाणिक नहीं माना, लेकिन इंटरनेट पर इनकी खूब चर्चा होती है। आइए जानते हैं, बाबा वेंगा ने 2026 को लेकर क्या भविष्यवाणियां की है।

Advertisement

Baba Vanga 2026 Predictions: 2026 की 5 बड़ी भविष्यवाणियां

Baba Vanga 2026 Predictions (Image- Social Media)

1. AI का दबदबा

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी कहती है कि भविष्य में AI का दबदबा बढ़ता जाएगा। 2026 ऐसा समय हो सकता है, जब AI इंसानी सोच और निर्णय प्रक्रिया पर असर डालेगा। इससे इंसानों की जगह AI फैसला लेने लगेगा, इंडस्ट्री बदलेगी, आम ज़िंदगी बदल जाएगी। ये बातें आज की चर्चाओं से तो मेल खाती है, लेकिन सब सुनी-सुनाई बातों पर टिका है।

2. 2026 में तीसरा विश्व युद्ध?

सोशल मीडिया पर बाबा वेंगा की सबसे ज्यादा वायरल होने वाली भविष्यवाणियों में से एक है कि 2026 में बड़े ग्लोबल झगड़े की बात। अभी के समय रूस-अमेरिका तनाव, चीन-ताइवान विवाद और यूरोप-एशिया के बदलते समीकरणों को देखते हुए कई लोग इस भविष्यवाणी को इन विवादों से जोड़ रहे हैं। इन दावों की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Baba Vanga 2026 Predictions (Image- Social Media)

3. इंसानों का एलियंस से संपर्क होगा!

इंटरनेट पर एक और जबरदस्त चर्चा है कि बाबा वेंगा ने 2026 में इंसानों का एलियन से संपर्क होने की बात कही थी। कुछ रिपोर्टों में ये भी दावा किया गया है कि एक विशाल अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल के नजदीक दिखाई देगा। वैसे इसका कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन फिर भी इसको लेकर इंटरनेट पर हल्ला हो रहा है।

4. 2026 में प्रभावशाली नेता उभरेगा!

कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि बाबा वेंगा ने रूस से किसी शक्तिशाली वर्ल्ड लीडर उभरने की बात कही थी, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है। इसका कोई पक्का सबूत नहीं मिलता, लेकिन सोशल मीडिया पर ये खूब फैल रहा है।

5. जबरदस्त क्लाइमेट चेंज

बाबा वेंगा ने 2026 में जबरदस्त क्लाइमेट चेंज की चेतावनी दी थी, जिसमें भारी बारिश, भीषण सूखे और असामान्य मौसम घटनाओं से पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव डालेगा। ये बातें आज के साइंटिफिक डर से तो मेल खाती हैं, लेकिन इसके भी कोई ठोस सबूत नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: घर से आ रही थी तेज बदबू…लिव-इन में रह रहे जोड़े की बंद घर से मिली सड़ी-गली लाश, पास ही पड़ा मिला 3 साल के बेटे का बॉडी

Advertisement
Next Article