Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्रूज प्री-वेडिंग से Anant Ambani-Radhika की सामने आई प्यारी तस्वीर, पिंक ड्रेस में लगीं परी

10:02 AM Jun 03, 2024 IST | Priya Mishra

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इन दिनों अपनी सेकंड प्री-वेडिंग एन्जॉय कर रहे हैं। क्रूज पर अनंत और राधिका ने जमकर पार्टी की है। क्रूज बैश से कई सेलिब्रिटीज की झलकियां सामने आ गई हैं। वहीं इस क्रूज प्री-वेडिंग पार्टी से होने वाले दूल्हा-दुल्हन की पहली झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Advertisement

आकाश अंबानी और ईशा अंबानी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाने के बाद अब अनंत अंबानी की शादी की धूम है। बता दें 29 मई से 1 जून तक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड क्रूज प्री-वेडिंग का जश्न चला, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। जाने-माने बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। कपल ने पिछले साल सगाई की थी। अब जुलाई में दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

इटली में अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन मार्च में गुजरात के जामनगर में हुआ था,जिसकी खूब चर्चा रही थी। वहीं अब सेकंड प्री-वेडिंग क्रूज पर एन्जॉय किया। इटली से फ्रांस तक क्रूज पार्टी चली, जिसमें केटी पेरी, पिटबुल और गुरु रंधावा जैसे सिंगर्स ने परफॉर्मेंस दी और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इसमें शामिल हुए। शाह रुख खान, रणबीर कपूर, सुहाना खान और अनन्या पांडे की इटली से फोटोज और वीडियोज सामने आने के बाद अब होने वाले दूल्हा-दुल्हन की झलकियां भी आ गई हैं।

पिंक ड्रेस में राधिका लगीं परी

हाल ही में अंबानी के फैन पेज पर राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग बैश की वीडियो और फोटो सामने आई है, जिसमें अंबानी की होने वाली बहू ने एक बार फिर से अपने लुक से हर किसी का दिल चुरा लिया है। सामने आई तस्वीर में राधिका मर्चेंट और अंनत साथ में दिखाई दे रहे हैं। राधिका पिंक कलर की ड्रेस में बार्बी डॉल लग रही हैं। होने वाले दूल्हा राजा ने पार्टी के लिए फ्लोरल शर्ट कैरी की थी। प्री-वेडिंग को एन्जॉय करते हुए राधिका के चेहरे का नूर अलग ही दिख रहा था।

इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे अनंत-राधिका

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी का फंक्शन तीन दिन तक चलने वाला है। 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी है, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का फंक्शन और 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन है। हाल ही में, कपल की शादी का कार्ड भी वायरल हुआ था।

Advertisement
Next Article