देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा में लावारिस कुत्तों ने एक मासूम बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला। यह मामला वाघमा इलाके का है। मासूम की पहचान अर्शिमा (8) पुत्री नवी वानी निवासी वाघमा के रूप में हुई है।
आपको बता दें उक्त मासूम अपने गांव में किसी काम से घर से बाहर निकली थी तभी आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कश्मीर में आवारा कुत्तों के आतंक का यह पहला मामला नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष नवंबर माह तक 6 माह में 350 से ज्यादा कुत्तों के काटने के मामले सामने आए थे।
बता दें श्रीनगर के एसएमएस हॉस्पिटल में प्रतिदिन करीब 30 से 40 लोग अपना इलाज करने के लिए पहुंच रहे हैं। आवारा कुत्तों की इस दहशत के लिए लोग नगर निगम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर घाटी में करीब 1 लाख से ज्यादा लावारिस कुत्ते हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय में एंटी-रेबीज क्लीनिक एसएमएस में कुत्ते के काटने के 60,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। श्रीनगर में आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी और कुत्तों के काटने के बढ़ते मामलों का एक प्रमुख कारण श्रीनगर में खुली जगहों पर कूड़ा डंपिंग स्थल हैं।