For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Impostor Syndrome की शिकार हैं Ananya Panday, एक्ट्रेस ने बताया- इस बीमारी में कैसी होती है हालत

10:05 AM Oct 03, 2024 IST | Priya Mishra
impostor syndrome की शिकार हैं ananya panday  एक्ट्रेस ने बताया  इस बीमारी में कैसी होती है हालत

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday)जल्द ही ओटीटी पर फिल्म 'कंट्रोल' में नजर आएंगी। अनन्या पांडे ने हाल ही में इम्पोस्टर सिंड्रोम से पीड़ित होने की बात कही है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि यह बीमारी क्या है और इसमें कैसी स्थिति होती है।

  • अनन्या पांडे ने इम्पोस्टर सिंड्रोम से पीड़ित होने की बात कही है
  • जल्द ही इन फिल्मों में नजर आएंगी अनन्या

इन दिनों एक्ट्रेस थिएटर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब काम कर रही हैं। उनकी वेब सीरीज 'कॉल मी बे' 6 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अब वह जल्द ही फिल्म CTRL में नजर आएंगी, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह इम्पोस्टर सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। अनन्या ने फैन्स को यह भी बताया कि इस बीमारी में क्या होता है।

इम्पोस्टर सिंड्रोम का शिकार हैं अनन्या पांडे

एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे ने कहा कि वह किस तरह से अपने स्टारडम और प्रसिद्धी को अपनाती हैं। अनन्या ने कहा, "ये सिंड्रोम किसी साधारण सी बात से शुरू होती है, जैसे कि जब कोई मेरा नाम लेता है। इंटरव्यू और अन्य चीजों के दौरान, मुझे लगता है कि मेरा नाम वास्तव में मेरा नहीं है, और यह मुझे तीसरे व्यक्ति जैसा महसूस कराता है। जब ऐसा होता है तो मुझे अचानक किसी और की तरह बनने का मन करता है।"

एक्ट्रेस ने कहा सबसे चाहिए वेलिडेशन

अनन्या पांडे ने इम्पोस्टर सिंड्रोम के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "मुझे अपने आस-पास के लोगों से अपनी चीजों के बारे में लगातार मान्यता की आवश्यकता होती है, खासकर फिल्म सेट पर, क्योंकि मैं खुद पर बहुत सख्त हूं। भले ही निर्देशक मेरे शॉट से खुश हो, मैं कभी खुश नहीं होती। मुझे हमेशा लगता है कि मैं बेहतर कर सकती हूं। अगर यह मेरे ऊपर होता, तो मैं बार-बार सब कुछ फिर से शूट करती, क्योंकि मुझे पता है कि मैं कुछ बेहतर कर सकती हूं"।

इस फिल्म में नजर आएंगी अनन्या पांडे

अनन्या पांडे इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'कंट्रोल' में नजर आने वाली हैं। उनकी यह फिल्म एक साइबर थ्रिलर होने वाली है, जो 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी कर रहे हैं। फिल्म में अनन्या के साथ विहान सामत नजर आएंगे। दोनों ने इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई उनकी पहली प्राइम वीडियो सीरीज 'कॉल मी बे' में भी साथ काम किया था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×