Ananya Pandey Red Saree Look: रेड साड़ी में अनन्या पांडे का Slim Figure Look
रेड फ्लोरल साड़ी में अनन्या का सॉफ्ट और खूबसूरत लुक
03:49 AM Mar 26, 2025 IST | Prachi Kumawat
Advertisement
अनन्या का ये हॉट रेड साड़ी लुक बहुत खूबसूरत लग रहा है
एक सॉफ्ट लुक के लिए अनन्या की ये रेड फ्लोरल साड़ी परफेक्ट है
ये दिखने में सिंपल और पहनने में लाइटवेट है
अनन्या की ये रेड साड़ी कॉकटेल पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है
इस रेड साड़ी लुक के साथ उन्होंने स्लीक बन बनाया है
अनन्या पांडे की ये रेड साड़ी ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का एक परफेक्ट कॉम्बो है
इस साड़ी के साथ अनन्या ने मैचिंग रेड फुल स्लीव ब्लाउज पहना है
इस लुक को और सुन्दर बनाने के लिए अनन्या ने चोकर सेट स्टाइल किया है
Advertisement