Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Anarkali Suit Design: इस साल ट्रेंड में रहे अनारकली सूट के ये डिजाइन, दिखेंगी एकदम रॉयल!

06:06 PM Nov 08, 2025 IST | Anjali Dahiya
Anarkali Suit Design( Source: Social Media)

Anarkali Suit Design: आजकल लड़कियों को साड़ी से ज्यादा अनारकली सूट पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है। शादी फंक्शन में सबसे हटके दिखने के लिए ये काफी ज्यादा बेस्ट होते हैं। अगर आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में रॉयल और स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं, तो आपको आज कुछ हैवी घेर वाली अनारकली सूट के डिजाइन दिखाते हैं, जिसको आप खूबसूरत अंदाज पाने के लिए कॉपी करके पहन सकते हैं आइए आपको दिखाते हैं लेटेस्ट डिजाइन।

Anarkali Suit Design

1. Mirror Work Anarkali Suit

Advertisement
Anarkali Suit Design( Source: Social Media)

मिरर वर्क वाली Anarkali Suit का ट्रेंड आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है। इसमें भारी घेरे के साथ मिरर वर्क का संयोजन इसे ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच देता है। शादी और पार्टी जैसे अवसरों पर यह सूट पहनने से आपका लुक सबसे अलग और गॉर्जियस लगता है।

2. Gota Patti Anarkali Suit

Anarkali Suit Design( Source: Social Media)

अगर आपको ट्रेडिशनल टच पसंद है तो गोटा-पट्टी वर्क वाली Anarkali Suit एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। इन अनारकली सूट्स में भारी घेरे के साथ खूबसूरत गोटा-पट्टी का काम किया जाता है, जो इसे रॉयल लुक देता है। यह डिजाइन खासतौर पर मेहंदी, हल्दी और सगाई जैसे फंक्शन्स के लिए बेस्ट रहती है।

3. Organza Anarkali Suit

Anarkali Suit Design( Source: Social Media)

यह रेडीमेड मल्टीकलर का ऑर्गेंजा अनारकली सूट महिलाओं ने काफी पंसद किया है। इसे पहनने में काफी कंफर्टेबल फील होता है। इस सूट में फ्लावर की प्रिटिंग की गई है, जो इसके लुक को अपग्रेड कर रही है। इसका कॉटन का फेब्रिक स्कीन फ्रेंडली है और शरीर में पसीने नहीं पैदा होने देता है।

4. Net Anarkali Suit

Anarkali Suit Design( Source: Social Media)

अगर आप स्टाइलिश के साथ-साथ अपने लुक को रॉयल रखना चाहते हैं, तो आप इस तरह का नेट हेवी घेरे वाली अनारकली को भी पहन सकती हैं।

Also Read: Trendy Velvet Sarees: विंटर वेडिंग में पहनें ऐसी एक्ट्रेस जैसी वेलवेट साड़ियां, लुक दिखेगा परफेक्ट

Advertisement
Next Article