Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Trendy Velvet Sarees: विंटर वेडिंग में पहनें ऐसी एक्ट्रेस जैसी वेलवेट साड़ियां, लुक दिखेगा परफेक्ट

05:22 PM Nov 08, 2025 IST | Anjali Dahiya
Trendy Velvet Sarees( Source: Social Media)

Trendy Velvet Sarees: साड़ी स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और कई सारे खास मौकों पर महिलाएं इन्हें स्टाइल करना पसंद करती हैं। लेकिन, अगर आप शादी में जा रही हैं और इस दौरान कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप वेलवेट साड़ी वियर कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाली वेलवेट साड़ी दिखा रहे हैं जो आप शादी में न्यू लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इन साड़ी को स्टाइल करने के बाद आपका लुक काफी खूबसूरत भी नजर आएंगा।

Trendy Velvet Sarees

1. Yami Gautam Dhar

Advertisement
Trendy Velvet Sarees( Source: Social Media)

'हक' के प्रीमियर में फिल्म की लीड एक्ट्रेस Yami Gautam Dhar का क्लासी लुक देखने को मिला। एक्ट्रेस ग्रीन कलर की वेलवेट साड़ी पहने दिखाई दीं। साड़ी को यामी ने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया था। खुले बालों और सटल मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था।

2. Divyanka Tripathi Dahiya

Trendy Velvet Sarees( Source: Social Media)

दिव्यांका ने भाई की शादी में रेड कलर की वेलवेट साड़ी पहनी थी, जिसमें साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की है. एक्ट्रेस का ये लुक फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप, खुले कर्ली बाल , हाथों में मेहंदी और गोल्ड के कंगन पहनकर पूरा किया।

3. Alia Bhatt

Trendy Velvet Sarees( Source: Social Media)

काली कलर की मखमली साड़ी में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखने लायक थी। गले में मल्टीलेयर्ड मोतियों की माला और मिनिमल इयररिंग्स ने उनके ओवरऑल लुक में चार-चांद लगाया।

4. Sreeleela

Trendy Velvet Sarees( Source: Social Media)

इस नए लुक में श्रीलीला ब्लू रंग की वेलवेट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। श्रीलीला का यह देसी लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

Also Read: Royal Choli Blouse Patterns: शादी- फंक्शन में मिलेगा रॉयल लुक जब पहन कर निकलोगे ये ब्लाउज डिज़ाइन, हर कोई पूछेगा टेलर का पता

Advertisement
Next Article