कोरोना की जंग में विराट कोहली के बाद अनिल कुंबले ने दिया गुप्त दान
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कहर से कोहराम मचा हुआ है। वहीं कोरोना वायरस के बचाव के लिए भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया हुआ है।
01:25 PM Apr 02, 2020 IST | Desk Team
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कहर से कोहराम मचा हुआ है। वहीं कोरोना वायरस के बचाव के लिए भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया हुआ है। ऐसे में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए लगभग सभी क्रिकेटर आगे बढ़कर प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी तरफ से जितना हो सकता है उतना आर्थिक दान दे रहें हैं।
जहां पिछले दिनों रोहित शर्मा, सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने राहत कोष में मदद के लिए पैसे दान किए तो अब वहीं इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कोच और दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले का नाम भी शामिल हो गया है। जी हां दरअसल अनिल कुबले भी मदद के लिए आगे आए हैं।
अनिल कुंबले ने इस वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी तरफ से कुछ रकम डोनेट की है। इस बात की जानकारी अनिल कुंबले ने ट्वीट के जरिये दी है। ट्वीट करते हुए कुंबले ने लिखा है कि वो अपनी तरह से इस मुश्किल समय में योगदान दे रहे हैं, हमें इस लड़ाई में एक साथ आना होगा। इसके अलाना कुंबले ने सभी को घर में ही रहने की सलाह भी दी है।
Advertisement
बता दें भारतीय टीम के पूर्व कोच और दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले ने कितनी राशि दान की है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि इस बात का खुलासा कुंबले ने नहीं किया। गौरतलब है कि अनिल कुंबले ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली कि तरह गुप्त दान किया है।
जी हां इस मुश्किल घड़ी में विराट कोहली ने दान तो किया लेकिन उसे गुप्त दान की तरह किया। कोहली ने भी इसकी जानकारी ट्वीट में दी थी। खबरों की मानें तो विराट कोहली ने 3 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। जानकारी के लिए बात दें अनिल कुंबले 2016 में भारतीय टीम के कोच बने थे। कोच रहते हुए कुंबले ने भारतीय टीम में 17 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें 12 टेस्ट में जीत हासिल की। कुंबले और कप्तान कोहली के बीच मतभेद की बात सामने आई थी जिसके बाद कुंबले ने चोट पद से इस्तीफा दे दिया था।
भारत में कोरना वायरस से अबतक 50लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों का आंकड़ा 1900 पार जा पहुंचा है। इसके अलावा 21 दिनों का लॉकडाउऩ जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा।
Advertisement