गोल्फ : कोरालेस पुंटाकाना में अनिर्बान लहिरी छठे स्थान पर, पीजीए टूर में शीर्ष-10 में हुए शामिल
भारत के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लहिरी कोरालेस पुंटा काना चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे हैं। बीते 2 साल में लहिरी पीजीए टूर में शीर्ष-10 में पहली बार जगह बनाने में सफल रहे हैं।
01:23 PM Sep 28, 2020 IST | Ujjwal Jain
भारत के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लहिरी कोरालेस पुंटा काना चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे हैं। बीते 2 साल में लहिरी पीजीए टूर में शीर्ष-10 में पहली बार जगह बनाने में सफल रहे हैं। लहिरी ने चैंपियनशिप के आखिरी दिन रविवार को दो अंडर 70 का स्कोर किया जिसमें चार बर्डी और दो बोगी शामिल रहीं। चैंपियनशिप में उनका कुल स्कोर 13 अंडर 275 रहा।
लहिरी ने कहा, नापा में मैं अपना पहला टूनार्मेंट खेल कर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने इस टूर्नार्मेंट को दो अच्छे राउंड के साथ खत्म किया। उम्मीद है कि मैं इस फॉर्म को आने वाली चैंपियनशिप में जारी रख पाऊंगा और उम्मीद है कि बेहतर कर पाऊंगा। उन्होंने कहा, मैंने र्टिन फ्लाइट का टिकट नहीं कटाया था। मैंने चार्टर बुक कराया था। इसलिए अपने आप पर आत्मविश्वास होना मेरे लिए अच्छा है।
लहिरी का यह टूर्नार्मेंट अच्छा नहीं रह था। उन्होंने पहले दिन 69 का स्कोर किया था। दूसरे और तीसरे दौर में उन्होंने 72 और 64 का स्कोर किया। लहिरी ने कहा, कुछ सीजन मेरे अच्छे नहीं रहे थे। इसिलए मुझे अपने आप पर भरोसा करने की जरूरत थी। निश्चित तौर पर कई मौके थे जहां मुझे उनका फायदा उठाना था। रविवार को मेरे पास प्रतिस्पर्धा में बने रहने का मौका था। मेरे कम चांस थे लेकिन मेरा लक्ष्य था कि मैं कुछ बढ़त ले लूं।
Advertisement
Advertisement