Ankita Lokhande: टीवी की इस बहू के साड़ी लुक हैं बेहद कमाल के, देखकर नजर हटाना होगा मुश्किल
01:05 AM Jan 07, 2025 IST | Anjali Dahiya
Advertisement
साड़ी में बोल्ड अंदाज दिखाने के लिए एक्ट्रेस ने सिंपल सी साड़ी से साथ एक स्लीवलेस सा ब्लाउज पहना है
लुक को कंल्पीट करने के लिए एक्ट्रेस ने कमर में गोल्डन बेल्ट बांधी थी, जिसमें वो बेहद क्लासी लग रहीं थीं
इस कलरफुल फ्लोरल प्रिंट की साड़ी में अंकिता बेहद क्लासी लग रही हैं, इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव का ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है
इस ब्लैक रंग की सिल्क की साड़ी में अंकिता बेहद ही खूबसूरत दिख रहीं हैं, मेसी बन में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत दिख रहीं हैं
गोल्डन रंग की इस साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं, इस लुक में कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने काफी हैवी ज्वेलरी कैरी की थी
बालों में बना जूड़ा उनके लुक में चार चांद लगा रहा था
इस चटक लाल रंग की साड़ी में एक्ट्रेस का अंदाज काफी रॉयल था, इसके साथ उन्होंने काफी हैवी ज्वेलरी कैरी की थी
Advertisement