टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अन्ना देंगे मनोहर सरकार के खिलाफ किसानों को समर्थन

NULL

04:15 PM Jan 17, 2018 IST | Desk Team

NULL

बल्लभगढ़ : आइएमटी में पिछले एक महीने से प्रदेश की मनोहर सरकार की नीतियों के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन को अन्ना हजारे ने समर्थन देने का निर्णय लिया है। अन्ना 4 फरवरी को किसानों की रैली को संबोधित करने गांव चंदावली आइएमटी धरना स्थल पर आएंगे। किसान तैयारी में जुट गए हैं। गौरतलब है कि आइएमटी किसान संघर्ष समिति के बैनर तले 21 दिसंबर-2017 से गांव चंदावली, मच्छगर, नवादा तिगांव, मुजैड़ी, सोतई के किसान धरने पर बैठे हैं। किसानों की मांग है कि उन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा बढ़ाया मुआवजा हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम (एचएसआइआइडीसी) दे।

किसानों को पुनर्वास योजना के तहत प्लॉट सस्ती दरों पर दिए जाएं। आइएमटी में चल रहे उद्योगों में उनके बेरोजगार युवाओं को 33 फीसद आरक्षण दिया जाए। आइएमटी की चारदीवारी के साथ निकलने के लिए रास्ता दिया जाए। इन मांगों को लेकर अभी तक न तो प्रशासन और न ही सरकार ने कोई सुनवाई की। किसानों ने गांधीवादी नेता अन्ना हजारे से संपर्क किया लेकिन वे सोमवार को दिल्ली नहीं आए। उन्होंने किसानों को मंगलवार को दिल्ली महाराष्ट्र सदन में मिलने के लिए बुलाया। महाराष्ट्र सदन में अन्ना से मिलने वालों में आइएमटी किसान संघर्ष समिति के प्रधान रामनिवास नागर, गांव चंदावली की पूर्व सरपंच रचना शर्मा, बितेश यादव, डीके शर्मा, कन्हैया, जयपाल सूबेदार, जीतराम फोरमैन, संजू, संजय सैनी शामिल थे।

– सुरेश बंसल

Advertisement
Advertisement
Next Article