Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kangana Ranaut के हाथ लगी एक और पॉलिटिकल थ्रिलर! इस मशहूर निर्देशक की फिल्म में आएंगी नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कंगना दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार अदा करती नजर आएंगी। इस बीच कंगना के हाथ एक और प्रोजेक्ट लगा है।

05:19 PM Jul 31, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कंगना दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार अदा करती नजर आएंगी। इस बीच कंगना के हाथ एक और प्रोजेक्ट लगा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री
कंगना रनौत इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म
इमरजेंसी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह पूर्व पीएम इंदिरा
गांधी के किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म में अपने रोल और लुक को लेकर कंगना पहले
से लाइमलाइट में बनी हुई है। इसी बीच कंगना रनौत के हाथ एक प्रोजेक्ट लगा है। यह
फिल्म भी एक पॉलिटिकल थ्रिलर होने वाली है जिसे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर
डायरेक्टर मधुर भंडारकर कंगना के साथ बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

Advertisement

भले ही कंगना की पिछली रिलीज धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई
है इसके बावजूद एक्ट्रेस के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। जहां एक तरफ कंगना की
फिल्म इमरजेंसी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है वहीं दूसरी तरफ कंगना के हाथ और
बड़ी फिल्म लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेज 3
फेम निर्देशक मधुर भंडारकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म एक कश्मीरी
सिंगर की रियल लाइफ पर आधारित होगी
,
 जिसे आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

सबसे खास बात ये है कि यह फिल्म एक महिला केंद्रित फिल्म होगी। जैसी फिल्में
कंगना को करना काफी पसंद है। तो वहीं अपनी महिला केंद्रित फिल्म में लीड एक्ट्रेस
के लिए मधुर अभिनेत्री कंगना को ले रहे हैं। कंगना इससे पहले भी अपनी फिल्म थलाइवी
में तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक में नजर आ चुकी हैं। वहीं इमरजेंसी
में वह इंदिरा गांधी बनी नजर आएंगी।

खबर तो यह भी है कि मधुर भंडारकर अपनी आगामी फिल्म बबली बाउंसरकी रिलीज के बाद इस फिल्म को बनाएंगे। भंडारकर
की फिल्म
बबली बाउंसरमें अभिनेत्री तमन्ना
भाटिया मुख्य किरदार अदा करती नजर आएंगी। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। तमन्ना के
अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे।

वहीं कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसीकी बात करें तो इस फिल्म
का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। इंदिरा गांधी के रूप में कंगना काफी आकर्षित लग
रही हैं। फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। 
गौर करने वाली बात ये है कि इस फिल्म को कंगना ही निर्देशित कर रही हैं।
यह फिल्म 25 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement
Next Article