Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कर्नाटक : विधानसभा में पारित होने के बाद विधान परिषद में पेश होगा धर्मांतरण विरोधी विधेयक

कर्नाटक विधान परिषद (Karnataka Legislative Council) में आज धर्मांतरण विरोधी विधेयक ( Anti Conversion Bill) पेश किया जाएगा। इस विधयक को पहले ही कर्नाटक विधानसभा में पारित किया जा चुका है।

11:56 AM Sep 15, 2022 IST | Desk Team

कर्नाटक विधान परिषद (Karnataka Legislative Council) में आज धर्मांतरण विरोधी विधेयक ( Anti Conversion Bill) पेश किया जाएगा। इस विधयक को पहले ही कर्नाटक विधानसभा में पारित किया जा चुका है।

कर्नाटक विधान परिषद (Karnataka Legislative Council) में आज धर्मांतरण विरोधी विधेयक ( Anti Conversion Bill) पेश किया जाएगा। इस विधयक को पहले ही कर्नाटक विधानसभा में पारित किया जा चुका है। विधयक पर बीजेपी विधायक सीटी रवि ने कहा कि नंबर गेम में भी बिल पास हो जाएगा। कोई भी धर्मांतरण का समर्थन नहीं करता और न ही हम माफिया से नहीं डरेंगे। बिल पास होना चाहिए। 
Advertisement
सीटी रवि ने कहा, हर गांव में प्रलोभन देकर, झूठ बोलकर एक माफिया के जैसे धर्म परिवर्तन हो रहा है। इसे रोकने की जरूरत है। इसके लिए सरकार बिल(धर्मांतरण विरोधी) ला रही है। हम इसका स्वागत करेंगे। बिल पास होगा। विरोध करने वाला कौन है? हम माफियाओं से डरने वाले नहीं है।
बीजेपी एमएलसी डीएस अरुण ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस को भी पेश किए गए इस बिल का समर्थन करना चाहिए। सब कुछ सुचारू रूप से चलना चाहिए। इसे निचले सदन में पारित किया गया था, अब इसे उच्च सदन में कर रहे हैं। हम सभी उत्साहित हैं कि इसे पारित किया जाएगा, यह सबसे प्रतीक्षित बिलों में से एक है। 

‘भगवान ने कहा…आगे बढ़ो, चिंता मत करो’, BJP में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व MLA का बयान

दरअसल, पिछले वर्ष दिसंबर में कर्नाटक धर्म स्वतंत्रता अधिकार सुरक्षा विधेयक पारित हो चुका है, लेकिन यह विधेयक अभी विधान परिषद में लंबित है। बीते मई माह में कानून एवं संसदीय मामलों के मंत्री जेसी मधुस्वामी ने कहा था, ‘हमने कर्नाटक धर्म स्वतंत्रता अधिकार सुरक्षा विधेयक पारित कर दिया था, लेकिन किन्हीं कारणों से यह विधान परिषद में पारित नहीं हो सका, इसलिए मंत्रिमंडल ने आज अध्यादेश लाने का निर्णय लिया।’ उन्होंने कहा था कि अगले सत्र में उसे परिषद में पेश किया जाएगा और पारित कराया जाएगा।
Advertisement
Next Article