जन विरोधी बजट है:- प्रवीण कुशवाहा
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और ए आई सी सी सदस्य प्रवीण कुशवाहा ने संसद में पेश बजट को लेकर बेहद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए
08:17 PM Feb 01, 2022 IST | Desk Team
पटना 1 फरवरी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और ए आई सी सी सदस्य प्रवीण कुशवाहा ने संसद में पेश बजट को लेकर बेहद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस बजट को जनविरोधी करार दिया है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा की कोरोना काल में आज जब मध्यम वर्ग की कमर टूट गई है तो ऐसे में इस बजट से काफी उम्मीदें थी लेकिन आज वित्त मंत्री ने बेहद निराशाजनक बजट पेश कर साबित कर दिया है कि यह सरकार केवल हम दो हमारे दो की सरकार है।
Advertisement
यह बजट गरीब , किसान, और नौजवान विरोधी है महंगाई से जूझते लोगों को कोई राहत नही मिली है पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के कारण लोगों को लोकलुभावन बजट की उम्मीद थी, किसांनों को एमएसपी के गारंटी के एलान की उम्मीद थी लेकिन जुमलेबाजी वाली यह सरकार आज केवल चंद जुमलों को छोड़ इस बजट में कुछ नही कर पाई और इस बजट को सिर्फ और सिर्फ कॉर्पोरेट घरानों को समर्पित कर किया है। यह सरकार मध्यम वर्ग को कोई राहत देने की जगह हमेशा जुमले बाजी करते है आज भी जुमलेबाजी की अभी तक एक बुलेट ट्रेन को नहीं चला पाने वाली सरकार ने 400 नई ट्रेनें चलाने की जुमलेबाजी की हैं।
उन्होंने कहा की यह बजट देश के किसानों और गरीब लोगों के पक्ष में नहीं है। पहले 2 करोड़ रोजगर प्रतिवर्ष देने का वादा अब 60 लाख नौकरी पांच साल में देने पर आ गया है। आम आदमी संकट से जूझ रहा हैं। प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि बजट अडानी अम्बानी की सरकार के लिए बनाया हैं। आम आदमी को टैक्स में राहत भी यह सरकार नही दे पाई है।
Advertisement