टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

असामाजिक तत्वों को नहीं बिगाड़ने देंगे माहौल

NULL

02:41 PM May 16, 2018 IST | Desk Team

NULL

गुरुग्राम : साइबर सिटी में नमाज पर बवाल को लेकर आज हिंदु-मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक हुई। बैठक में हिंदु समाज की ओर से मौजूद 360 गांव के प्रतिनिधि व समाजसेवकों ने स्पष्ट कर दिया कि हम शहर का माहौल खराब नहीं होने देंगे। इसके लिए उन्होंने पुलिस और प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया है। समाज के लोगों ने कहा कुछ असामाजिक तत्व धर्म के नाम पर दंगा भड़काना चाहते हैं जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए 360 गांव के प्रधान महेंद्र सिंह ठाकरान ने कहा कि गुरुवार से मुस्लिम समाज का पवित्र रमजान का महिना शुरू होने जा रहा है। ऐसे में कुछ असामाजिक ताकतें यहां के सदियों पुराने भाईचारा को खंडित करना चाहती हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों के मंसूबे सर्वधर्म समाज और सर्व खाप कभी पूरा नहीं होने देेगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई आजादी और बिना खौफ के अपनी नमाज अता करें पूरा समाज उनके साथ है। ब्राह्मण नेता डा. मुकेश शर्मा ने कहा नमाज को लेकर झगड़ा होने की उम्मीद थी हम नहीं होने देंगे समाज में समरसता लेकर आनी है इसलिए सर्व धर्म सर्व खाप की पंचायत का आयोजन किया जाएगा। यहां पर कभी धर्म को लेकर झगड़ा नहीं हुआ लेकिन कुछ शरारती तत्व इसको भड़काना चाहते हैं। उन्होंने कहा सर्व समाज इस विवाद को निपटाने के लिए आगे आया है और मुस्लिम भाई आजादी से अपनी नमाज अता कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन को भी सचेत किया है कि जो ताकतें माहौल बिगाडऩा चाहती है उन्हें चिन्हित किया जाए।

डा. शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन को भी ज्ञापन देकर कहा गया है कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती बरती जाए जिससे उनके माहौल बिगाडऩे के मंसूबे कभी पूरे नहीं हो सके। इसके मुस्लिम समाज के लोगों ने आपस में भाईचारा कायम करने की अपील की है। 360 गांवों के प्रधान ने कहा हिंदू समाज की 36 बिरादरी मुस्लिम समाज के साथ खड़ी है। दोनों समुदायों की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में 360 गांवों के प्रधान राष्ट्र दहिया, प्रदीप जेलदार, नरेश सहरावत, बलजीत यादव, शहजाद खान, राव मानसिंह, निहाल धारीवाल, जतीन सिंह राघव, एसपी महाराज सिंह आदि शामिल हुए।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

– सतबीर भारद्वाज

Advertisement
Next Article