Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिल्म 'Tu Meri Poori Kahani' को लेकर Anu Malik ने किया बड़ा खुलासा, कहा "Pooja Bhatt की कहानी..."

05:09 PM Sep 25, 2025 IST | Yashika Jandwani

बॉलीवुड की दुनिया में इस समय सबसे ज़्यादा चर्चा में अगर कोई खबर है, तो वह है सिंगर अनु मलिक (Anu Malik) का स्टेटमेंट। मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ (Tu Meri Poori Kahani) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही अनु मलिक ने इस फिल्म को लेकर ऐसा बड़ा खुलासा कर दिया है, जिसने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।

"पूजा भट्ट कहानी"

हाल ही में मीडिया से बातचीत में अनु मलिक (Anu Malik) ने कहा कि ‘तू मेरी पूरी कहानी’ बस एक फैंटसी स्टोरी नहीं है, बल्कि यह पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के लाइफ के एक्सपीरियंस से इंस्पायर्ड है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “मैं उस व्यक्ति को नहीं भूलना चाहता जिसने मुझे इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए इंस्पायर किया। यह गाना पूजा भट्ट को ध्यान में रखकर ही बनाया गया था और मैं इसे कभी नकारूंगा नहीं।”

Advertisement

अनु मलिक (Anu Malik) के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच हलचल मच गई है। यही वजह है कि अब लोगों की इस फिल्म को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई है। लेकिन क्या है इस फिल्म कहानी और चलिए जानते है।

फिल्म की कहानी

फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ (Tu Meri Poori Kahani) एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर आगे बढ़ती है, लेकिन उसका परिवार उसका साथ नहीं देता। इस स्ट्रगल के बीच वह एक मेल सिंगर से मिलती है और दोनों के बीच प्यार हो जाता है। मगर कुछ समय के बाद एक सिचुएशन ऐसी आती हैं, जहां लड़की को अपने सपनों और अपने प्यार में से किसी एक को चुनना पड़ता है। यह कहानी न सिर्फ एम्बिशन और रिलेशन के बीच मुश्किलों को दिखाती है, बल्कि सपनों की कीमत और खुद के लिए लिये गए फसलों की ताकत के बारे भी बात करती है।

फिल्म का म्यूजिक

फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक (Anu Malik) ने तैयार किया है, जो पहले से ही चर्चा में है। हाल ही में पीवीआर, सेलिब्रेशन मॉल में हुए एक प्रमोशनल इवेंट में बॉलीवुड के दिग्गज महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और अनु मलिक दोनों मौजूद रहे। उनके साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी उपस्थित थी। इवेंट के दौरान मीडिया और दर्शकों की निगाहें पूरी तरह इस फिल्म पर टिकी रहीं। बता दें, फिल्म का निर्माण डॉ. अजय मुर्डिया ने किया है, जिसे वह विक्रम भट्ट के साथ मिलकर दर्शकों के बीच ला रहे है। यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फैंस की बढ़ी एक्ससाइटमेंट

अनु मलिक (Anu Malik)  के खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर ‘तू मेरी पूरी कहानी’ को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है। कई यूज़र्स का कहना है कि पूजा भट्ट की लाइफ से इंस्पायर्ड ये कहानी उनके स्ट्रगल्स और करियर की याद दिलाती है। वहीं, कुछ फैंस फिल्म के म्यूजिक और इसके रोमांटिक ट्रैक को लेकर भी एक्ससाइटेड हैं।

ये भी पढ़ें: 59 की उम्र में Salman Khan बनना चाहते है Papa, Chat शो में किया खुलासा!

Advertisement
Next Article