Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क में मनाया योग दिवस, कहा- 'भारत का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात'

टाइम्स स्क्वायर में योग करते अनुपम खेर ने जताया गर्व

10:55 AM Jun 21, 2025 IST | IANS

टाइम्स स्क्वायर में योग करते अनुपम खेर ने जताया गर्व

अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति और योग की महत्ता को वैश्विक स्तर पर फैलाने का शानदार मौका बताया। अनुपम का कहना है कि योग शरीर और मन दोनों के लिए फायदेमंद है।

बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर, जो वर्तमान में न्यूयॉर्क में हैं, ने बिग एपल के टाइम्स स्क्वायर में आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने इस अवसर को भारतीय संस्कृति और योग की महत्ता को वैश्विक स्तर पर फैलाने का एक शानदार मौका बताया।

अनुपम ने इंस्टाग्राम पर शनिवार सुबह टाइम्स स्क्वायर में मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं।

एक वीडियो में अनुपम खेर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं: “नमस्ते, इस दुनिया की सबसे प्रसिद्ध जगह पर योग करते देखना बहुत अच्छा लगता है। मैं बचपन से अपने दादा जी को योग करते हुए देखता आया हूं। योग सिर्फ हमारे शरीर के लिए अच्छा नहीं है, बल्कि हमारे मन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। यह एक शानदार पहल थी।”

दूसरी तस्वीरों और वीडियो में अनुपम खेर को टाइम्स स्क्वायर में लोगों के साथ योग करते हुए देखा जा सकता है।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, “टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में योग: मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात थी कि मैं भारत की तरफ से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस प्रसिद्ध जगह पर मौजूद रहा। धन्यवाद मुझे इस खास आयोजन में बुलाने के लिए। इस शानदार माहौल में योग करना अद्भुत एहसास था। जय हिंद।”

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक खास दिन है, जो हर साल 21 जून को दुनियाभर में मनाया जाता है। यह दिन योग की महत्ता को पहचानने के लिए है। योग दिवस मनाने का अधिवेशन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र में दिया था, जिसे मंजूरी दी गई।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर इन दिनों फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इस फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म में शुभांगी दत्त, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टक्कर और नासिर अहम किरदार में हैं।

‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

International Yoga Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देहरादून में किया योग

Advertisement
Advertisement
Next Article