For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनुपम खेर ने कश्मीर फाइल्स पर कह दी बड़ी बात, बोले-'फंक्शन ही फ्रॉड होगा जहां नहीं मिला अवॉर्ड'

अनुपम खेर ने विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स में अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में अनुपम खेर ने कहा कि कश्मीर फाइल्स के लिए जिस फंक्शन में मुझे अवॉर्ड नहीं मिला वो फंक्शन ही फ्रॉड होगा।

02:07 PM Aug 31, 2022 IST | Desk Team

अनुपम खेर ने विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स में अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में अनुपम खेर ने कहा कि कश्मीर फाइल्स के लिए जिस फंक्शन में मुझे अवॉर्ड नहीं मिला वो फंक्शन ही फ्रॉड होगा।

अनुपम खेर ने कश्मीर फाइल्स पर कह दी बड़ी बात  बोले  फंक्शन ही फ्रॉड होगा जहां नहीं मिला अवॉर्ड

दिग्गज अभिनेता
अनुपम खेर अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के हिट होने के बाद से लगातार सुर्खियां
बटोर रहे हैं। तब से एक्टर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। द
कश्मीर फाइल्स साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। जहां बॉक्स ऑफिस
पर बॉलीवुड फिल्में एक के बाद एक पस्त हो रही है वहीं अनुपम खेर स्टारर फिल्म ने
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। रिलीज के एक महीने बाद तक लोगों के बीच से
फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिला।

Only those who work make mistakes': Anupam Kher after his 'image-building'  comment | Entertainment News,The Indian Express

हाल ही में दिए एक
इंटरव्यू में अनुपम खेर से पूछा गया कि क्या उन्हें द कश्मीर फाइल्स को अवॉर्ड
मिलने की उम्मीद है? इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि कश्मीर फाइल्स के लिए जिस फंक्शन में
मुझे अवॉर्ड नहीं मिला वो फंक्शन ही फ्रॉड होगा। आप कैसे द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट
डायरेक्शन, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं दे सकते।

The Kashmir Files - Singapore bans release of The Kashmir Files - Telegraph  India

इतना कहने के बाद वह हंसने लगे और आगे कहा कि मैं यह बात अहम में आकर नहीं कह
रहा हूं बल्कि मुझे विश्वास है कि कश्मीर फाइल्सको हर अवॉर्ड मिलना चाहिए।
अगर ऐसा नहीं हुआ तो मतलब ये है कि आप रियल नहीं है। इसके अलावा द कश्मीर फाइल्सपर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने कहा था कि उसे ऑस्कर के लिए नहीं भेजा जाना चाहिए

Anupam Kher resigns as FTII chairman citing commitment to international TV  show - Telegraph India

वहीं जब अनुपम खेर से अनुराग कश्यप के बयान पर उनकी राय पूछी गई तो एक्टर ने
कहा, कौन है अनुराग कश्यप कौन है वो फिर हंसते हुए
कहते हैं कि मीडिया यही सुनना चाहता है पर बता दूं कि बतौर फिल्म निर्माता मैं
उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। हालांकि हमें उनका सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, हमें
जनता ने सराहा है और हम उसके लिए बहुत खुशकिस्मत हैं।

Anurag Kashyap says 'people who can't speak Hindi are making Hindi films',  suggests strategy to revitalise Bollywood | Entertainment News,The Indian  Express

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर जल्द ही फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या की
फिल्म ऊंचाई में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन, बोमन
ईरानी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा अहम रोल में नजर आएंगे। यह
फिल्म इसी साल 11 नवबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा विद्युत जामवाल
स्टारर आईबी 71 और दर्शन कुमार के साथ कागज 2 में अनुपम खेर अहम किरदार में नजर
आएंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×