For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बायकॉट बॉलीवुड के बीच अनुपम खेर की Karthikeya 2 ने मचाया धमाल, एक्टर ने दिया अजीबों-गरीब रिएक्शन

अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘कार्तिकेय 2’ की कुछ तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर किए हैं। वहीं अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी तो निकल दोस्तों.

04:27 PM Aug 24, 2022 IST | Desk Team

अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘कार्तिकेय 2’ की कुछ तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर किए हैं। वहीं अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी तो निकल दोस्तों.

बायकॉट बॉलीवुड के बीच अनुपम खेर की karthikeya 2 ने मचाया धमाल  एक्टर ने दिया अजीबों गरीब रिएक्शन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों किसी ना किसी वजह से चर्चा में
बने हुए हैं। एक्टर की हालिया रिलीज तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 भी बॉक्स ऑफिस पर
अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में इस साल अपनी दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर
धमाल मचाने के बाद अभिनेता खुशी के मारे सातवें आसमान पर हैं। एक्टर ने अपनी खुशी
जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उनके कैप्शन पर सबका ध्यान जा
रहा है।

8 days collections : Karthikeya 2

अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘कार्तिकेय2′ की कुछ तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर किए हैं। वहीं अपनी इस पोस्ट को
शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी तो निकल दोस्तों….द कश्मीर फाइल्स के बाद मेरी फिल्म कार्तिकेय 2
भी ब्लॉकबस्टर हो गई है। बधाई हो अभिषेक,
निखिल, अनुपम और पूरी टीम को इस फिल्म को सफलता की बधाई। सच में कुछ भी हो सकता है।‘
अनुपम का यह पोस्ट देखकर उनके फैंस भी काफी खुश
हैं।  

Only those who work make mistakes': Anupam Kher after his 'image-building'  comment | Entertainment News,The Indian Express

दरअसल, कार्तिकेय2 चंदू मोंडेती
द्वारा लिखित और निर्देशित एक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म डॉ कार्तिकेय के इर्द-गिर्द
घूमती है, जो भगवान कृष्ण की खोई हुई
पायल को खोजने की तलाश में है। जहां डॉ कार्तिकेय का किरदार निखिल सिद्धार्थ ने
निभाया है, वहीं अनुपम खेर फिल्म में डॉ धन्वंतरी वेदपाठक
की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म साउथ के साथ-साथ हिंदी पट्टी में भी बढ़िया
प्रदर्शन कर रही है।

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी
फिल्म कार्तिकेय 2अब तक पूरे देश
में  57.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी
है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच बढ़ते क्रेज को देखकर लग रहा है कि इस हफ्ते बॉक्स
ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। 

Anupam Kher's Character In 'The Kashmir Files' Tells Us The Brutal Reality  Kashmiri Pandits Faced

खास बात ये है कि अनुपम खेर की कार्तिकेय 2 इस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म
है। कार्तिकेय 2
से पहले अभिनेता विवेक
अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्समें अभिनय करते नजर आए थे। इस फिल्म को समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक से
वाहवाही मिली थी और इसके साथ ही फिल्म में अनुपम खेर के अभिनय की भी खूब तारीफ हुई
थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×