For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Anupamaa Upcoming Twist: श्रुति-अनुज ने दी अनपुमा को शादी की जिम्मेदारी

01:15 PM Feb 07, 2024 IST | Anjali Dahiya
anupamaa upcoming twist  श्रुति अनुज ने दी अनपुमा को शादी की जिम्मेदारी

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. 5 साल बाद अनुपमा और अनुज की मुलाकात अमेरिका में हो जाती है. अनुज आज भी अनुपमा से उतना ही प्यार करता है लेकिन आध्या अपने पिता और मां को एक साथ देखना नहीं चाहती है. वहीं अनुज से श्रुति से सगाई की है दोनों जल्द ही शादी के बंधने में बंधने वाले हैं. अनुपमा अनुज से तो मिल गई है लेकिन अभी अनुपमा को नहीं पता है कि अनुज जल्द ही श्रुति से शादी करेगा. आने वाले एपिसोड में अनुज की शादी की खबर सुन अनुपमा को झटका लगता है.

  • स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है
  • आने वाले एपिसोड में अनुज की शादी की खबर सुन अनुपमा को झटका लगता है

अनुपमा के रेस्टोरेंट में जाएगा अनुज

अनुपमा अपने काम पर वापस आ जाती है. यशदीप पूरे रेस्टोरेंट को मोगरे के फूल से सजा देता है. रेस्टोरेंट मे श्रुति आती है वह अपने साथ फूल लाती है. अनुपमा बोलती है कि इनकी क्या जरूरत थी आपने कल फूल भेजे थे. श्रुति बोलती है कि मैंने नहीं भेजे. अनुपमा समझ जाती है कि ये फूल किसी और नहीं बल्कि अनुज ने भेजे हैं.

श्रुति और अनुज देंगे अनुपमा को शादी की जिम्मेदारी 

श्रुति के बाद अनुज भी रेस्टोरेंट में आ जाता है. इसके बाद श्रुति अनुज और अनुपमा को मिलवाती है. अनुपमा को बताती है यही मेरे एके हैं. अनुज मेरे मंगेतर हैं. श्रुति के सामने दोनों अपने इमोशन्स को कंट्रोल करते हैं. श्रुति अनुपमा से बात करती है. वह बोलती है कि मैं अपनी शादी की केटरिंग आपको देना चाहती हूं. अनुपमा को ये बातें सुनकर झटका लगता है.

काव्या ने वनराज दिखाई सच्चाई 

उधर शाह हाउस में वनराज ने डिंपी को परेशान किया हुआ है. वह डिंपी को पूरी तरह से कंट्रोल कर रहा हैं. ऐसे में काव्या वनराज को बताती है कि जो तुम डिंपी के साथ कर रहे हो वह गलत है. तुम उसे एक बार फिर अनुपमा की तरह कंट्रोल कर रहे हैं. ताकि वह आगे न बढ़ पाए. लेकिन इस बात का ध्यान रखना डिंपी भी अनुपमा की तरह आगे बढ़ेगी और तुम कुछ नहीं कर पाओगे.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×