टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कोहली के पापा बनने की खबर के बाद इंटरनेट पर हुई फनी मीम्स की बौछार, लोग बोले-तैमूर विराट से हो गए खफा

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

03:36 PM Aug 27, 2020 IST | Desk Team

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। वीरवार की सुबह विराट और अनुष्‍का ने सोशल मीडिया पर जैसे ही अपनी एक तस्‍वीर साझा की तो फैन्स के बीच ये खबर आग की तरह फैल गई। तमाम इंटरनेट प्लेटफार्म पर यह खबर वायरल और शेयर होने लगी और फैन्स ने अपने-अपने अंदाज में इस पर रियेक्ट करना शुरू कर दिया। जहां एक बड़े तबके ने इस खुशखबरी पर विरूष्का को बधाई दी, तो वहीं दूसरी और सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह ही मजाकिया मीम्स की बौछार भी होने लगी। 
अब इंटरनेट यूज़र्स ने विराट-अनुष्का के जनवरी में होने वाले इस बच्चे की तुलना अभी से ही मीडिया के लाड़ले और करीना कपूर-सैफ के बेटे तैमूर से करनी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं तैमूर से तुलना को लेकर लोगों ने मीम्स की जैसे मानों बारिश कर दी हो। वैसे अब तरह-तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल भी हो रहे हैं। तो जनाब चलिए आप भी इन मीम्स का लुत्फ उठाइए और क्या बोल रहे हैं लोग ये दिखाते हैं अब।
 
क्या तैमूर विराट से हो गए हैं खफा?

Advertisement




कुछ ऐसा है कोरोना के बाद इंडियन क्रिकेट टीम का हाल


मीडिया टू तैमूर


इतना ही नहीं लोगों ने मजाक-मजाक में यहां तक कह दिया है इससे तैमूर और पांड्या के बच्चे की पापुलैरिटी गिर जाएगी। मगर याद रहे मजाक-मजाक में।

आखिर तैमूर के मन में क्या चल रहा होगा


अब इतना सब कुछ हो गया है तो…


जमा रहा था दुकान


मुझसे जो नजरे चुराने लगे हो 


आखिर आ गया वो दिन 


 इनसे सीखे कोई लॉकडाउन का सही इस्तेमाल


बहुत कुछ कर सकते हैं


 यार कोई तैमूर को तो पूछ नहीं रहा


उत्सव की तैयारी करो


संकट में है पॉपुलैरिटी

  
 

Advertisement
Next Article