टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जनवरी में बनेंगे पिता, क्रिकेटर्स और फैंस ने ऐसे दिए रिएक्शंस
टीम इंडिया के कप्तान और शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा की। विराट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बताया कि वह जल्द पिता बनने वाले हैं।
01:45 PM Aug 27, 2020 IST | Desk Team
टीम इंडिया के कप्तान और शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा की। विराट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बताया कि वह जल्द पिता बनने वाले हैं। विराट और अनुष्का दोनों ने इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते हुए बताया कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। हालांकि लोग यह खबर सुनते हैरान भी हो गए और साथ ही अपनी खुशी भी जाहिर की।
विराट और अनुष्का शर्मा के चेहरे पर अपने पहले बच्चे की खुशी साफ दिखाई दी। सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का ने कहा, जल्दी ही हम तीन होने वाले हैं। 2021 जनवरी में हमारा बेबी आएगा।
Advertisement
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली ने तस्वीर पोस्ट की और उसमें अनुष्का का बेबी बंप साफ दिख रहा है। ब्लैक ड्रेस अनुष्का ने इसमें पहने हुए दिखाई दे रही हैं।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के माता-पिता बनने की खबर सामने आते ही उन्हें हर जगह से बधाइयां मिलने लगी। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और अंजिक्य रहाणे सबने विराट-अनुष्का को पैरेंट्स बनने पर बधाइयां दे रहे हैं।
वहीं विराट कोहली को पिता बनने पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के साथ टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और क्रिस गेल ने शुभकामनाएं दीं। क्रिस गेल ने विराट कोहली को मजाकिया अंदाज में बधाई देते हुए लिखा, बधाई हो काका।
बता दें कि अगले महीने सितंबर में आईपीएल 2020 यूएई में खेला जाना है और इसके लिए सभी टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। इसी के चलते विराट कोहली भी यूएई पहुंच चुके हैं। इस साल आईपीएल का आयोजन कोविड-19 के कारण भारत में नहीं किया गया और उसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ है। 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल 2020 वहां खेला जाएगा।
आईपीएल की टीम रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी विराट कोहली करते हैं। हालांकि रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक चैम्पियन नहीं बन पाई है और टीम का उत्साह बना हुआ है। वैसे तो आईपीएल टूर्नामेंट में तीन बार फाइनल में कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पहुंची है। लेकिन खिताब एक बार भी हासिल नहीं कर पाई है।
फैंस ने ऐसे दिए अपने रिएक्शंस
1.
2.
3.
4.
5.
Advertisement