अपारशक्ति खुर्राना का बॉलीवुड को सपोर्ट, कहा 'काम की कमी नहीं है, आप जाबलेस है तो इसमें आपकी गलती है'
फिल्म दंगल में गीता बबिता के हाथो पटखनी खाने वाले और अपने ताऊ यानि आमिर खान से बात बात पर पीटने वाले ओमकार सिंह फोगाट तो आपको याद ही होंगे। इस फिल्म में इस किरदार में नज़र आए थे अपारशक्ति खुर्राना। अपारशक्ति, बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुर्राना के भाई है।
04:20 PM May 12, 2022 IST | Desk Team
फिल्म दंगल में गीता बबिता के हाथो पटखनी खाने वाले और अपने ताऊ यानि आमिर खान से बात बात पर पीटने वाले ओमकार सिंह फोगाट तो आपको याद ही होंगे। इस फिल्म में इस किरदार में नज़र आए थे अपारशक्ति खुर्राना। अपारशक्ति, बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुर्राना के भाई है। अपारशक्ति फिल्मो में सपोर्टिंग रोल करते नज़र आये है। उन्होंने कई फिल्मो में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से सबका दिल जीता है। अपारशक्ति ने खुद को को एक अच्छे एक्टर के तौर पर साबित भी किया है।
Advertisement
अपारशक्ति ने अपने 6 साल के छोटे से करियर में बहुत काम समय में भी एक खास पहचान बनाई है। अपारशक्ति ने फिल्मो के बदलते चलन और एक एक्टर के स्ट्रगल के बारे में बात की और बताया “पहली बात तो ये की बहुत काम लोग आपके पास फुल स्क्रिप्ट लेकर आते है। ज्यादातर के पास प्रॉपर स्क्रिप्ट ही नहीं होती। न सिर्फ एक्टर्स, बल्कि डायरेक्टर्स और प्रोडूसर्स भी एक ऐसी स्क्रिप्ट लेकर आते है जो 100 पन्नो से भी ज्यादा की होती है। बहुत काम डायरेक्टर्स है जो तसल्ली से काम करते है। सबकी फर्स्ट प्रायोरिटी फिल्म पूरी करना होता है।”
अपारशक्ति खुराना ने इंडस्ट्री में काम की कोई कमी नहीं है। आज के टाइम में जाबलेस रहना काफी मुश्किल है और सबके पास कुछ न कुछ है करने को। अपारशक्ति ने इस पर अपनी पहले भी एक बार राय दी थी। इस पर बात करते हुए एक्टर ने कहा ‘अगर आज की तारीख में आप फ्री हैं, तो आपके रियलिटी चेक में कुछ गड़बड़ है कि आपके पास टैलेंट है या नहीं। प्रदर्शन करने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं, सोशल मीडिया भी। लोगों के टैलेंट ने इसे प्लेटफॉर्म बना दिया है। यदि आप काम से बाहर हैं, तो आपके काम करने के इरादे में कुछ समस्या है।”
अपारशक्ति खुराना ने साल 2016 में फिल्म दंगल से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म में अपारशक्ति का साइड रोल था लेकिन अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने सबका ध्यान अपनी और खिंच लिया था। उसके बाद अपारशक्ति ने कई फिल्मो में काम किया। उनकी आने वाली फिल्म जयेशभाई जोरदार है।
Advertisement