Vikrant Massey के अलावा इन 7 स्टार्स ने भी अपने करियर के पीक पर छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री!
बी-टाउन में कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने अपनी करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। ये सेलेब्स अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके थे, लेकिन अचानक उनके एक्टिंग करियर को छोड़ने के फैसले ने सबको हैरान कर दिया।
आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने करियर के पीक पर अचानक रिटायमेंट की अनाउंसमेंट कर सभी को शॉक्ड कर दिया।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विक्रांत मैसी का शामिल है। हाल ही में एक्टर ने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर एक्टिंग छोड़ने को लेकर अनाउंसमेंट की है।
बता दें कि विक्रांत मैसी की हाल ही में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है।
बिग बॉस फेम और बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने भी अपने करियर के पीक पर एक्टिंग को अलविदा कह दिया था।
अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना भी 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है।
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अपने करियर के पीक पर थी जब उन्होंने अक्षय कुमार से शादी की उसके बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। बताते चलें कि ट्विंकल अब राइटर बन चुकी हैं।
दंगल फेम जायरा वसीम ने भी धर्म की राह पर चलने के लिए एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था।
बॉलीवुड में कई फिल्में करने पर एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर को सफलता हासिल नहीं हो पाई थी, जिसके कारण उन्होंने आगे फिल्मों में काम ना करने का निर्णय नहीं लिया।
तनुश्री दत्ता भी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उनकी फिल्म का हिट सॉन्ग आशिक बनाया आज भी लोग सुनना काफी पसंद करते हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस को साल 2010 में फिल्म अपार्टमेंट में देखा था।
एक्ट्रेस नीलम कोठारी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर सभी फैंस को शॉक्ड कर दिया।