ममता बनर्जी की वरिष्ठ डॉक्टरों से पात्र लिखकर अपील, "कृपया सभी मरीजों का खयाल रखें"
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के वरिष्ठ डॉक्टरों को पत्र लिखा और उनसे मरीजों की देखभाल जारी रखने का अनुरोध किया।
01:48 PM Jun 13, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के वरिष्ठ डॉक्टरों को पत्र लिखा और उनसे मरीजों की देखभाल जारी रखने का अनुरोध किया।
Advertisement
अपने आधिकारिक लेटरहेड वाले पत्र में बनर्जी ने वरिष्ठ डॉक्टरों को अस्पताल का पूरा ध्यान रखने और उनसे सुगमता से काम कराने को कहा।
Advertisement
बनर्जी ने पत्र में कहा, ‘‘कृपया सभी मरीजों का खयाल रखें। सभी जिलों से गरीब लोग आते हैं। अगर आप अस्पताल का पूरा ध्यान रखेंगे तो मैं अहसानमंद रहूंगी। अस्पतालों में सही से और शांति से काम होना चाहिए। आपके सहयोग के लिए शुक्रिया।’’
नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शनिवार को एक मरीज की मौत के कारण परिजनों द्वारा दो जूनियर डॉक्टरों पर हमले के बाद चिकित्सा सेवाएं बाधित हुई है। घटना में एक जूनियर डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Advertisement

Join Channel