For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Apple Foldable Iphone Leaks, जानें कब लॉन्च होगा ये फोन?

05:02 PM Jul 24, 2025 IST | Amit Kumar
apple foldable iphone leaks  जानें कब लॉन्च होगा ये फोन
Apple Foldable Iphone Leaks

Apple Foldable Iphone मार्केट में जल्द ही दस्तक देने वाला है। हालांकि Apple ने इस डिवाइस को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन कुछ लीक रिपोर्ट्स में इसके फीचर्स, डिजाइन और संभावित लॉन्च टाइमलाइन सामने आ चुकी है। मौजूदा समय में Samsung, Motorola और Vivo जैसी कंपनियों के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स बाज़ार में उपलब्ध हैं और इनकी काफी अच्छी डिमांड भी है। ऐसे में Apple की एंट्री से इस सेगमेंट में काफी हलचल मच सकती है।

कब लॉन्च होगा Apple Foldable Iphone?

Bloomberg के मशहूर टेक जर्नलिस्ट Mark Gurman की मानें तो Apple अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन iPhone 18 Series के साथ पेश किया जाएगा। यह iPhone X के बाद पहला मौका होगा जब कंपनी अपने डिवाइस को पूरी तरह से नया डिज़ाइन देने जा रही है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोल्डेबल iPhone बुक स्टाइल डिज़ाइन में आएगा, जैसा कि Samsung Galaxy Z Fold सीरीज में देखा गया है। इसका मतलब है कि इस फोन को खोलने पर यह एक टैबलेट की तरह बड़ा डिस्प्ले देगा।

Apple Foldable Iphone
Apple Foldable Iphone

Apple Foldable Iphone Features

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस Apple Foldable फोन में करीब 7.8 इंच का मेन डिस्प्ले होगा, वहीं बाहर की तरफ 5.5 इंच का कवर स्क्रीन दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन की मोटाई करीब 4.5mm होगी, और फोल्ड करने पर यह 9mm मोटा हो जाएगा। यदि ऐसा हुआ, तो यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन बन सकता है।

फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि Apple इस डिवाइस में Face ID की बजाय साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकता है। इसके सॉफ़्टवेयर को लेकर अभी कोई पुख़्ता जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान है कि कंपनी इस फोन के लिए iOS 27 का कस्टम वर्जन तैयार कर सकती है।

The first foldable iPhone could come out in 2026, report says - Tech With Muchiri

Apple Foldable Iphone Price

कीमत की बात करें तो Apple इस Apple Foldable स्मार्टफोन को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत करीब 2,000 अमेरिकी डॉलर हो सकती है, जो भारत में लगभग 1.7 लाख रुपये के आसपास होगी।

यह भी पढ़ें-iphone 17 Series Kab Launch hogi? जानें इंडिया में कितनी होगी कीमत?

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×